Search

Jamshedpur : मानगो गुरुद्वारा में पहला प्रकाश दिहाड़ा आज

  • नेत्र जांच और रक्तदान शिविर का होगा आयोजन
Jamshedpur (Sunil Pandey) : श्री गुरु ग्रंथ साहिब के 421वें पहले प्रकाश दिहाड़ा पर रविवार को मानगो के श्री गुरु सिंह सभा परिसर में निःशुल्क नेत्र जांच और रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया है. महासचिव जसवंत सिंह जस्सू ने बताया कि स्त्री सत्संग सभा और प्रबंधक कमिटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पहले प्रकाश दिहाड़े पर पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से निःशुल्क नेत्र जांच एवं एमजीएम ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है. इसे भी पढ़ें :  Adityapur">https://lagatar.in/adityapur-make-sure-check-your-name-in-the-voter-list-dc/">Adityapur

  : मतदाता सूची में अपने नाम की जांच अवश्य कर लें – डीसी
इसके लावा सरकारी योजना का लाभ लेने लिए मंईयां योजना, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, राशन कार्ड सहित अन्य सेवाओं के लिए भी शिविर लगाए जायेंगे. धार्मिक समागम के तहत, अखंड पाठ की समाप्ति के उपरांत सुबह साढ़े दस बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक स्त्री सत्संग सभा की ओर से गुरवाणी कीर्तन होगा. जबकि साढ़े 11 बजे से साढ़े 12 बजे तक प्रचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी कथा वाचन करेंगे. हजूरी रागी गुरप्रीत सिंह मूधल अमृतसरवाले अंत में सबद-कीर्तन की प्रस्तुति देंगे. इस अवसर पर गुरु का अटूट लंगर भी बरताया जायेगा. इसे भी पढ़ें :  Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-agrico-durga-puja-committee-will-construct-the-pandal-at-a-cost-of-rs-12-lakh/">Jamshedpur

: एग्रिको दुर्गा पूजा कमिटी 12 लाख की लागत से कराएगी पंडाल का निर्माण
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp