देवघर एसबीआइ से 16 लाख की डकैती से मिलती-जुलती है बैंक ऑफ इंडिया की कहानी
26 से शुरु होगा अखंड पाठ
महासचिव परमजीत सिंह काले और शमशेर सिंह सोनी ने जानकरी देते हुए कहा की 26 अगस्त को सुबह 10:30 बजे अखंड पाठ शुरु होगा. जिसका समापन 28 अगस्त को होगा. उसके बाद कीर्तन दरबार 10 बजे से लेकर दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित होगा. कीर्तन दरबार की समाप्ति के बाद गुरु का अटूट लंगर बांटा जाएगा. इसके अलावा 26 व 27 अगस्त को सुबह चार बजे साकची गुरुद्वारा साहिब से प्रभात फेरी निकाली जाएगी. जबकि 28 अगस्त को सुबह 6:30 बजे से साकची गुरुद्वारा साहिब से शोभायात्रा निकाली जाएगी जो कि साकची गुरुद्वारा साहिब से निकलकर बसंत गोलचक्कर, जिलेबी लाइन, मिल्खिराम बिल्डिंग, कालीमाटी रोड, सागर होटल और काशीडीह मोड़ होते हुए गुरूद्वारा साहिब साकची वापस आ कर समाप्त होगी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-bike-riding-miscreants-snatched-mobiles-in-sidgora-and-mango/">जमशेदपुर:सिदगोड़ा व मानगो में बाइक सवार बदमाशों ने की मोबाइल छिनतई
बैठक में ये लोग थे मौजूद
बैठक में सतनाम सिंह घुम्मन, सरदार सुखविंदर सिंह निक्कू, जोगिंदर सिंह जोगी, कृतजीत सिंह रॉकी, सुरजीत सिंह छीते, महेंद्र सिंह, करतार सिंह, अमरपाल सिंह, मनोहर सिंह मिते, अमर सिंह गम्भीर, स्त्री सत्संग सभा साकची की अध्यक्षा बीबी गुरमीत कौर, बीबी मंजीत कौर, बीबी नरेंद्र कौर, बीबी कमलजीत कौर, बीबी पिंकी कौर, बीबी चरण कौर, सिख नौजवान सभा साकची के अध्यक्ष मनमीत सिंह आदि शामिल हुए. धन्यवाद ज्ञापन सुखविंदर सिंह निक्कू ने किया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-natkhat-kanha-drama-staged-on-janmashtami-at-ss-academy-baliguma/">जमशेदपुर: एसएस एकेडमी बालिगुमा में जन्माष्टमी पर नटखट कान्हा नाटक का हुआ मंचन [wpse_comments_template]

Leave a Comment