- प्रधान निशान सिंह ने बैठक कर पदाधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
Jamshedpur (Sunil Pandey) : साकची गुरुद्वारा में गुरु ग्रंथ साहिब का 421वां प्रकाश दिवस आगामी 4 सितम्बर को श्रद्धा पूर्वक मनाया जायेगा. इसको लेकर गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी, साकची के प्रधान सरदार निशान सिंह ने रविवार को बैठक की. इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों से इस आयोजन पर चर्चा की तथा जरूरी दिशा निर्देश दिया. बैठक में निर्णय लिया गया है कि प्रकाश दिहाड़े से तीन दिन पूर्व एक सितम्बर को निशान साहिब के चोला बदला जायेगा. जो की शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के फरमान अनुसार बसंती रंग का होगा. दो सितम्बर को अखंड पाठ की प्रारंभ की जाएगी. पाठ की समाप्ति के बाद भाई संदीप सिंह ज्वद्दी (हजूरी रागी जत्था गुरुद्वारा साहिब साकची) और गुरप्रीत सिंह निक्कू अपनी मधुर स्वर में कीर्तन गायन प्रस्तुत करेंगे. स्त्री सत्संग सभा एवं सुखमणि साहिब जत्था द्वारा भी शब्द कीर्तन गायन किया जायेगा. गुरु का अटूट लंगर भी बरताया जायेगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मानगो में मां-बेटी के साथ मारपीट, लज्जा भंग करने की कोशिश