Jamshedpur (Dharmendra Kumar): फुटबॉल के इंडियन सुपर लीग का आगाज 7 अक्टूबर से होने वाला है. लेकिन जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में पहला मुकाबला 11 अक्टूबर को खेला जाएगा. मेजबान टीम जमशदेपुर एफसी का पहला मुकाबला ओड़िशा एफसी से होगा. इसके लिये सोमवार से जेआरडी कंपलेक्स के बॉक्स ऑफिस से ऑफलाइन टिकट की बिक्री शुरू हो गई है. जमशेदपुर में आखिरी मैच 25 फरवरी 2023 को खेला जाएगा.
इसे भी पढ़ें: चाईबासा : पिल्लई हॉल पूजा पंडाल परिसर का सेल्फी प्वाइंट बना आकर्षण का केंद्र
50 रुपये से लेकर 10 हजार तक के टिकट उपलब्ध
आम लोगों के लिए जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के बॉक्स ऑफिस में टिकट उपलब्ध है. यहां 50 रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक के टिकट उपलब्ध हैं. आइएसएल सीजन में जमशेदपुर एफसी को कुल 20 मैच खेलने हैं. जबकि जमशेदपुर 10 मैचों की मेजबानी करेगा.
किसके साथ कब होगा मैच
आईएसएल में 11 टीमें हिस्सा लेंगी. इनमें एटीके मोहन बगान, बेंगलुरू एफसी, चेन्नियान एफसी, एफसी गोवा, हैदराबाद एफसी, जमशेदपुर एफसी, केरला ब्लास्टर एफसी, केरला ब्लास्टर एफसी, मुंबई सिटी एफसी, नर्थ ईस्ट युनाइटेड एफसी, ओडिशा एफसी व एससी ईस्ट बंगाल की टीमें शामिल हैं. 30 अक्टूबर को जमशेदपुर एफसी और नर्थ ईस्ट के बीच मुकाबला होगा. इसी तरह जेएफसी का 12 नवंबर को हैदराबाद एफसी के साथ, 27 नवंबर को ईस्ट बंगाल क्लब के साथ, 4 दिसंबर को केरला ब्लास्टर के साथ, 22 दिसंबर को एफसी गोवा के साथ , 7 जनवरी को चेन्नियान एफसी के साथ, 21 जनवरी को बेंगलुरू एफसी के साथ, 27 जनवरी को मुंबई सिटी एफसी और 9 फरवरी को एटीके मोहन बगान के साथ जमशेदपुर एफसी का मुकाबला होगा.
इसे भी पढ़ें: कोल्हान विश्वविद्यालय: पीजी सेमेस्टर वन का परीक्षा परिणाम जारी
[wpse_comments_template]