: बहन वर्षा पटेल की हत्या एएसआइ धर्मेंद्र सिंह ने ही की है- जया पटेल
पहले चरण 50 जवानों ने ली ट्रेनिंग
बुधवार को पहले चरणकी ट्रेनिंग में कुल 50 जवानों को शामिल किया गया था. इसके बाद बाकी के जवानों को भी बेसिक लाइफ सपोर्ट ट्रेनिंग से पारंगत किया जायेगा. इस टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से वक्ता के रूप में पहुंचा डॉ. भटनागर ने कहा कि दुर्घटना के बाद मौत की घटनाओं में कमी लाना ही इसका उद्देश्य है. बेसिक जानकारी लेकर इसमें कमी लायी जा सकती है. ट्रेनिंग कार्यक्रम में , डॉ पुष्प तिवारी, डॉ आकाश, डॉ. रूपम सुरीन, डॉ. प्रबल घोष, डॉ. पुतुल बागती, डॉ. संतोष गुप्ता आदि भी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-accused-of-rape-in-kadma-acquitted-from-court/">जमशेदपुर: कदमा में दुष्कर्म का आरोपी कोर्ट से हुआ बरी [wpse_comments_template]

Leave a Comment