Search

जमशेदपुर : बागबेड़ा में पुलिस से हाथापाई और पथराव में पांच को भेजा गया जेल

Jamshedpur : बागबेड़ा थाना क्षेत्र के पोस्तोनगर में जुआ अड्डे पर छापेमारी करने गयी बागबेड़ा पुलिस पर पथराव करने और हाथापाई करने के मामले में पुलिस ने बस्ती के पांच लोगों को गिरफ्तार करके सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इसमें पोस्तोनगर के रहने वाले श्यामसुंदर यादव, बागबेड़ा नेहरू बगान के बच्चा तिवारी, बागबेड़ा कॉलोनी के चंद्रदेश सिंह, नीरज कुमार और बिनोद कुमार शामिल हैं. इसे भी पढ़ें:जमशेदपुर">https://lagatar.in/jampkf-apndm-jamshedpur-laborer-who-fell-from-flat-in-adityapur-dies-during-treatment/">जमशेदपुर

: आदित्यपुर में फ्लैट से गिरे मजदूर की इलाज के दौरान मौत

मौके से कई सामान बरामद

रविवार की शाम जुआ अड्डे पर छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से जुआ खेलने का सामान और नकदी भी बरामद किया था. सभी को खिलाफ पुलिस से हाथापाई करने, पुलिस वैन पर पथराव करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाते हुये बागबेड़ा थाने में पुलिस के बयान पर मामला दर्ज किया गया है.

एसएसपी के पहुंचने पर सुलझा था मामला

घटना के बाद स्थिति बिगड़ने की सूचना पाकर खुद एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन बागबेड़ा थाने पर पहुंचे हुए थे. उन्होंने पकड़े गये छह लोगों से पूछताछ की थी. उसके बाद लोगों को भी समझा दिया गया था. एसएससी ने साफ कहा था कि निर्दोष को जेल नहीं भेजा जायेगा. रविवार की शाम छह लोग पकड़े गये थे. इसमें से एक को पुलिस ने जांच के बाद छोड़ दिया है.

दूसरे दिन भी थाने पर लगा है पुलिस का पहरा

घटना के बाद बागबेड़ा थाने का घेराव करने और प्रदर्शन करने के बाद दूसरे दिन भी थाने पर पुलिस का पहरा लगाया गया है. यहां पर क्यूआरटी को भी तैनात कर दिया गया है. बिन पूछताछ के किसी को भी थाने के भीतर जाने नहीं दिया जा रहा है. घटना के बाद से पुलिस पूरी तरह से चौकन्ना हो गयी है. इसे भी पढ़ें:BIG">https://lagatar.in/big-news-stone-pelting-on-the-police-force-which-went-to-raid-the-gambling-base-in-bagbera-postonagar-uproar/">BIG

NEWS : बागबेड़ा पोस्तोनगर में जुआ अड्डे पर छापेमारी करने गई पुलिस बल पर पथराव, हंगामा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp