Search

Jamshedpur : मानगो में पांच साल के बच्चे को कुत्ते ने काटा

Jamshedpur (Rohit Kumar) : मानगो स्थित गांधी मैदान के पास कुत्ते ने पांच साल के जैद अहमद को काट लिया. घटना के बाद जैद की मां ने किसी तरह कुत्तों को भगाया और उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंची. वहां जैद को एंटी रेबिज इंजेक्शन का डोज दिया गया. घटना के संबंध में जैद की मां ने बताया कि जैद पास ही स्कूल में पढ़ता है. शनिवार की सुबह वह जैद को लेकर गांधी मैदान से होते हुए स्कूल जा रही थी. इसी दौरान मैदान में मौजूद एक कुत्ते ने भौंकना शुरू कर दिया. उन्होंने पत्थर उठाकर कुत्ते को भगाना चाहा पर कुत्तों का झुंड उठकर आ गया. उनमें से एक कुत्ते ने जैद को काट लिया. परिजनों ने बताया कि क्षेत्र में कुत्तों की संख्या काफी बढ़ गई है, जिससे लोगों में डर का माहौल है. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-united-coal-workers-union-demonstrated-at-chapapur-colliery/">धनबाद

: यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन ने चापापुर कोलियरी में किया प्रदर्शन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp