Search

जमशेदपुर : रामनवमी जुलूस में झंडा हाईटेंशन तार से सटा, 5 लोग झुलसे

Jamshedpur : जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के यशोदा नगर में रामनवमी विसर्जन जुलूस के दौरान महाबीरी झंडा अचानक हाईटेंशन बिजली तार से सट गया. इस घटना में बिजली करंट के संपर्क में आकर 5 लोग झुलस गए. घायलों में एक युवक की स्थिति गंभीर बताई जाती है. मिली जानकारी के अनुसार, यशोदानगर शरदा राम बजरंग अखाड़ा समिति का विसर्जन झंडा जुलूस उत्साह के साथ निकाला गया. इसी दौरान महाबीरी झंडा हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गया. जिससे झंडा का बांस पकड़कर खड़े पांच लोगों को बिजली का झटका लगा और वे झुलस गए. सभी घायलों को आनन-फानन में पहले स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया. इसके बाद सभी घायलों को इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. सूचना मिलते ही जिला परिषद सदस्य परितोष सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल ले गए. घायलों में प्रदीप वर्मा, बिरजू, उनका पुत्र, संजय कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह व एक अन्य युवक शमिल हैं. यह भी पढ़ें : शेयर">https://lagatar.in/amid-the-chaos-in-the-stock-market-rahul-attacked-pm-modi-said-trump-exposed-the-illusion/">शेयर

बाजार में मचे कोहराम के बीच राहुल ने पीएम मोदी पर हल्ला बोला, कहा, ट्रंप ने भ्रम का पर्दाफाश कर दिया…
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp