Jamshedpur (Mujtaba Haider Rizvi) : मानगो के गांधी मैदान से 9 अक्टूबर की सुबह निकलने वाले जुलूस-ए-मोहम्मदी पर हवाई जहाज से फूलों की वर्षा की
जाएगी. ईद मिलादुन्नबी के मौके पर निकलने वाले इस जुलूस में पहले कई साल तक हवाई जहाज से फूलों की वर्षा होती रही
है. लेकिन कुछ सालों से ऐसा नहीं हो पा रहा
था. इस बार जुगसलाई में गुरुवार को आयोजित तंजीम अहले सुन्नत
वल जमात की बैठक में तय किया गया है कि इस बार जुलूस में फूलों की वर्षा की
जाए. यही नहीं, जुलूस में शामिल लोगों के लिए ट्रेलर और डीजे साउंड बजाने पर पाबंदी
रहेगी. गौरतलब है कि जमशेदपुर में मानगो से ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस-ए-मोहम्मदी हर साल 12 रबी उल अव्वल को निकाला जाता
है. इस दिन पैगंबर-ए-अकरम हजरत मोहम्मद मुस्तफा
सल्लल्लाहो अलैहे व
आलेही वसल्लम का जन्मदिन
है. जन्मदिन के मौके पर ही यह जुलूस निकलता
है. कोरोना के चलते पिछले 2 साल से जुलूस नहीं निकल रहा
था. इस बार तय किया गया है कि
अकीदतमंद ईद मिलादुन्नबी का पर्व धूमधाम से मनाएंगे.
इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-state-vice-president-of-bjp-kisan-morcha-inaugurated-nirvana-inn-lodge-and-hotel/">घाटशिला
: निर्वाणा इन लॉज एंड होटल का भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष ने किया उद्घाटन सुबह 9:00 बजे निकलेगा जुलूस-ए-मोहम्मदी
बैठक में तय किया गया है कि जुलूस-ए-मोहम्मदी 9 अक्टूबर को गांधी मैदान से सुबह 9:00 बजे
निकलेगा. गांधी मैदान में उलमा की तकरीर
होगी. इसके बाद जुलूस
निकलेगा. जुलूस साकची के आम बागान
पहुंचेगा. इस्लामी स्कॉलर मुफ्ती
जियाउल मुस्तफा कादरी ने बताया कि आम बागान में उलमा
केराम की तकरीर होगी और दुआ
होगी. यहां दुआ के बाद जुलूस साकची गोल चक्कर, स्ट्रेट माइल रोड और
जुस्को गोल चक्कर होते हुए धतकीडीह सामुदायिक मैदान पहुंचेगा। यहां उलमा की तकरीर के बाद जुलूस का समापन होगा.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-chain-snatched-from-woman-in-bistupur/">जमशेदपुर
: बिष्टुपुर में महिला से चेन छिनतई 5000 से अधिक वालंटियर रहेंगे तैनात
जुलूस-ए-मोहम्मदी में 5000 से अधिक वालंटियर तैनात
रहेंगे. यह वालंटियर जुलूस को नियंत्रित रखेंगे और जुलूस में शामिल लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते
रहेंगे. तंजीम अहले सुन्नत के मौलाना शमशाद-उल-कादरी ने बताया कि जुलूस में छोटे ट्रक शामिल
रहेंगे. इनको सबसे पीछे रखा
जाएगा. आगे उलमा
चलेंगे. बैठक में कारी मुश्ताक, सैयद शौकत अली, ताहिर खान, शाहिद रजा, अब्बास अंसारी और मौलाना अबरार
कैसर समेत अन्य लोग शामिल
थे. बैठक की अध्यक्षता मौलाना
मोतिउल्लाह ने
की. [wpse_comments_template]
Leave a Comment