Jamshedpur: मानगो फ्लाईओवर के डिजाइन में परिवर्तन की जायेगी. अब मानगो चौक से पायल सिनेमा तक फ्लाईओवर टू लेन का होगा. विधायक सरयू राय, फ्लाईओवर निर्माता कंपनी के मुख्य डिजाइन प्रभारी संजय भार्गव और पथ निर्णाण विभाग के कार्यपालक अभियंता दीपक सहाय के बीच शुक्रवार की रात हुई बैठक में इस पर सहमति बनी है. इसे लेकर विधायक सरयू राय समेत तमाम अधिकारियों ने शनिवार को फ्लाईओवर क्षेत्र का भ्रमण किया.
सरयू राय के घर पर हुई बैठक में लिए गए कई निर्णय
-
नए फ्लाईओवर के लिए सर्वे एवं डिजाइन का काम शुरु करने का निर्णय
-
मानगो चौक से पायल सिनेमा तक का फ्लाईओवर अब टू लेन का होगा
-
मानगो फ्लाईओवर के डिजाइन में महत्वपूर्ण परिवर्तन पर सहमति.
विधायक सरयू राय ने बताया कि मानगो चौक से पायल सिनेमा की ओर जाने वाला फ्लाईओवर की डिजाइन में प्रावधान था कि फ्लाईओवर का यह भाग एकतरफा (वन लेन का) होगा. साकची की ओर से आने वाला वाहन फ्लाईओवर के इस भाग से पायल सिनेमा की ओर केवल उतरेगा.

शनिवार को हुई बैठक में निर्णय हुआ है कि फ्लाईओवर के इस भाग को भी दोतरफा (टू लेन) बनाया जाए ताकि इस पर से होकर आने-जाने वाले वाहन पायल सिनेमा तक आए और पायल सिनेमा से इससे होकर यातायात आगे जाए भी. इसके लिए सड़क के किनारे वन विभाग की जमीन को लेने का प्रस्ताव रखा गया.
श्री राय ने बताया कि पायल सिनेमा के पास, जहां फ्लाईओवर खत्म होगा, वहां एक गोल चक्कर बनाया जाएगा ताकि फ्लाईओवर के इस भाग से होकर आने-जाने वाले वाहन को मुड़ कर यू टर्न लेने की सुविधा हो. टू लेन फ्लाईओवर के दोनों तरफ सर्विस रोड बनाई जाएगी. पुल के नीचे के भाग को वाहन पड़ाव के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.
मानगो चौक से पायल सिनेमा के बीच के व्यवसायियों और निवासियों ने सरयू राय से मिल कर फ्लाईओवर की डिजाइन में परिवर्तन कराने का सुझाव दिया था. शनिवार को विधायक सरयू राय ने स्थानीय लोगों को बताया कि उनकी मांग मान ली गई है. इसके बाद दो दिन से रुका हुआ फ्लाईओवर पायलिंग का काम शुरु होने का रास्ता खुल गया.

सरयू राय ने फ्लाईओवर का निर्माण करने वाली कंपनी के मुख्य डिजाइनर संजय भार्गव और पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता दीपक सहाय के साथ हाथी घोड़ा मंदिर, साकची से लेकर शमशान घाट, भुईंयाडीह तक का दौरा किया. उन्होंने प्रस्ताव रखा कि एक फ्लाईओवर टिमकेन गोल चक्कर के ऊपर से इस रास्ते पर भी बनाया जाए ताकि रांची से डोबो होकर और अन्य स्थानों से सरायकेला होकर टाटा स्टील फैक्ट्री में जाने वाले और फैक्ट्री से निकलने वाले भारी वाहनों को इस फ्लाईओवर से होकर गुजारा जाए. इससे टिमकेन गोलचक्कर के पास यातायात की समस्या नहीं होगी. और इसके कारण मानगो पुल पर जाम नहीं लगेगा.
मुख्य डिजाइनर संजय भार्गव इस पर सहमत हुए और हाथी-घोड़ा चौक, साकची से श्मशान घाट, भुईंयाडीह तक एक फ्लाईओवर बनाने के लिए डिजाइन तैयार करने का निर्देश अपने अधीनस्थ अभियंताओं को दिया.
सरयू राय ने बताया कि मानगो फ्लाईओवर को अधिक उपयोगी बनाने के लिए आज लिया गया यह निर्णय यातायात जाम को दूर करने की दिशा में काफी महत्वपूर्ण साबित होगा. मानगो चौक-पायल सिनेमा फ्लाईओवर को दोतरफा (टू लेन) बनाना और टिमकेन गोल चक्कर के ऊपर से एक अतिरिक्त फ्लाईओवर का निर्माण करने पर बनी सहमति निर्माणाधीन मानगो फ्लाईओवर को उपयोगी बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है.