सिंह हत्याकांड: अपनों ने रची थी साजिश, आज हो सकता है खुलासा
सोनी को डूबता देख बाकी साथी भागे
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जब सोनी नदी में डूबने लगा था, तब उसके अन्य साथी वहां से भाग गये थे. इस दौरान उसका छोटा भाई भी डूब रहा था, जिसे लोगों ने बचा लिया. आस-पास के लोग भी बड़ी संख्या में बड़ौदा घाट पर जुट गये थे.आज ही कराया था बेटे का कॉलेज में दाखिला
विक्रांत सोनी के परिवार के लोगों ने बताया कि उसने इस साल ही मैट्रिक की परीक्षा श्यामा प्रसाद स्कूल से पास की है. उसके पिता ने बुधवार को ही एलबीएसएम कॉलेज में फर्स्ट ईयर में उसका दाखिला करवाया है. घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है. लोग सिर्फ सोनी की ही बातें कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-in-2000s-joga-rao-dudhai-yadav-and-bhim-mahli-were-in-discussion-the-police-did-not-recognize/">जमशेदपुर:2000 के दशक में जोगा राव, दुधई यादव और भीम माहली था चर्चा में, पहचानती नहीं थी पुलिस [wpse_comments_template]

Leave a Comment