संबंध में आड़े आये तो माता-पिता को रास्ते से हटा दिया
राजू तांडी और राकेश मंडल है आरोपी
घटना के बारे में भुक्तभोगी बिमल छंदा ने बताया कि वे अपनी जमीन पर मकान बनवा रहे थे. इस बीच ही 6 अगस्त को दिन के 3 से 3.50 बजे के बीच राजू तांडी और राकेश मंडल हथियार लेकर आया और दो लाख रुपये की रंगदारी मांगी. रुपये देने से मना करने पर दोनों ने बिमल के साथ मारपीट की और हथियार की बट से पैर पर हमला कर तोड़ दिया और जेब से 7000 रुपये लूट लिये.एक दिन पहले छोटू, चंदन व अमन ने दी थी धमकी
घटना के ठीक एक दिन पहले रात के 1.30 बजे छोटू, चंदन और अमन आया हुआ था और धमकी देकर गया था. बिमल की पत्नी किरण छंदा के साथ भी गाली-गलौज की थी. बिमल ने बताया कि आरोपी चाहते हैं कि वे मकान छोड़कर चले जायें ताकी वे कब्जा कर सके.परसुडीह में फायरिंग का आरोपी है राकेश मंडल
आरोपी राकेश मंडल की बात करें तो उसने दो माह पूर्व ही परसुडीह के ग्वाला बस्ती में फायरिंग की थी. तब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था. अभी वह जमानत पर बाहर आया हुआ है.6-7 दिन पहले घर पर किया था पथराव
बिमल ने बताया कि 6-7 दिन पहले आरोपियों ने उसके घर पर रात के समय पथराव किया था. आरोपियों के कारण बिमल और उनके परिवार के सदस्य काफी दहशत में हैं. उनका पल भर भी घर पर रहना मुहाल हो गया है. पूरा मामला रास्ते के विवाद को लेकर है. घटना में पड़ोसियों का भी हाथ है जो उन्हें शराब पिलाकर उकसाने का काम कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-woman-raped-in-mango/">जमशेदपुर: मानगो में महिला से दुष्कर्म [wpse_comments_template]

Leave a Comment