: बंधक बनाने गये दो नाबालिगों को छुड़ाया गया, चार गिरफ्तार
पंचायत क्षेत्र के लोग भगवान भरोसे
[caption id="attachment_740518" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> कचरे का अंबार.[/caption] वहीं पंचायत क्षेत्र में साफ-सफाई के अभाव में हर तरफ कचरे का अंबार लगा हुआ है. पंचायत क्षेत्र में बरसात के मौसम में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. लेकिन पंचायती राज व्यवस्था के तहत डेंगू के रोकथाम के लिए कोई कार्य नहीं किए जा रहे हैं. इस संबंध में राहरगोड़ा निवासी अमरनाथ चौबे का कहना है कि पंचायत क्षेत्र अंतर्गत राहरगोड़ा, बामनगोड़ा, बारीगोड़ा, सरजमदा, सोपोडेरा आदि क्षेत्रों में डेंगू के रोकथाम के लिए ना तो जिला प्रशासन और ना ही पंचायती राज व्यवस्था के तहत कोई सार्थक प्रयास किए जा रहे है. पंचायत क्षेत्र के लोगों को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है. पंचायत क्षेत्र में साफ-सफाई की कोई उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण जगह-जगह कचरे का अंबार लगा हुआ है जहां बरसात के कराण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. जिससे मच्छर जनित मौसमी बीमारी से लोग परेशान है. उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों डेंगू से एक बच्ची की मौत हो गई थी. इसे भी पढ़ें :मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-police-station-and-school-road-turned-into-pond-due-to-rain/">मनोहरपुर
: बारिश से थाना व स्कूल रोड तालाब में तब्दील
नगर निकाय द्वारा किया जा रहा है डोर टू डोर सर्वे
[caption id="attachment_740517" align="aligncenter" width="350"]alt="" width="350" height="233" /> अमरनाथ चौबे की फाइल फोटो.[/caption] नगर निकाय द्वारा साफ सफाई के साथ ही डेंगू के लार्वा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए डोर-टू-डोर सर्वे किया जा रहा है. वहीं नालियों एवं अन्य स्थानों पर एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है. नियमित रूप से साफ-सफाई की जा रही है. लोगों को जागरूक करने के लिए क्षेत्रवार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इसे भी पढ़ें :चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-heaps-cock-feathers-on-the-roadside-near-netaji-subhash-park/">चाकुलिया
: नेताजी सुभाष पार्क के पास सड़क किनारे मुर्गा पंखों की ढेर
प्रतिदिन 10 से 12 डेंगू के केस मिल रहे हैं
नोडल पदाधिकारी डॉ. असद नेबताया कि वर्तमान समय में जिले में प्रतिदिन जांच के क्रम में 10 से 12 डेंगू के मरीज का पता चल रहा है. शुरुआती दौर में पता चलने पर उनका बेहतर इलाज किया जा रहा है. पूरी टीम डेंगू के रोकथाम के लिए लगी हुई है. लोगों को जागरूक किया जा रहा है. डेंगू के लक्षण होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें ताकि समय रहते इलाज किया जा सके. इसे भी पढ़ें :किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-ee-and-accountant-of-manoharpur-pwd-department-live-missing-from-the-office/">किरीबुरू: मनोहरपुर पीडब्ल्यूडी विभाग के ईई व अकाउंटेंट कार्यालय से रहते है गायब [wpse_comments_template]
Leave a Comment