Search

जमशेदपुर : सरना धर्म कोड की मान्यता के लिये 30 नवंबर को 5 राज्यों में करेंगे चक्का जाम- सालखन

Jamshedpur (Ashok Kumar) : पूर्व सांसद सह आदिवासी सेंगेल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने ओड़िशा के भुवनेश्वर बुद्ध मंदिर यूनिट 9 में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि सरना धर्म कोड की मान्यता के लिए 30 नवंबर 2022 को 5 राज्यों में रेल-रोड चक्का-जाम का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. यदि भारत सरकार 20 नवंबर 2022 तक इसे मान्यता देती है तब हम आंदोलन को वापस ले सकते हैं.  इसे मान्यता से वंचित क्यों किया जाता है. जबकि आदिवासियों ने 2011 की जनगणना में सरना धर्म के लिए अपनी पसंद अन्य अन्य कॉलम में दी थी. जो लगभग 50 लाख थी और जैन और बुद्ध से भी बढ़कर है.  आदिवासी, ज्यादातर प्रकृति पूजक हैं. वे न तो हिंदू हैं और न ही मुस्लिम और ईसाई. इसे भी पढ़ें : साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-cm-reached-barhait-in-janata-darbar-said-government-is-standing-with-the-drought-affected-farmers/">साहिबगंज

: जनता दरबार में बरहेट पहुंचे सीएम, कहा – सुखाड़ प्रभावित किसानों के साथ खड़ी है सरकार

ये थे प्रेसवार्ता में शामिल

सालखन मुर्मू के अलावा सुमित्रा मुर्मू केंद्रीय संयोजक, नरेंद्र हेम्ब्रम, ओड़िशा राज्य अध्यक्ष, रविनारायण सोरेन, भुवनेश्वर जोनल अध्यक्ष, श्रीकांत सोरेन, भुवनेश्वर शहर के अध्यक्ष और सुनाराम मार्डी, उपाध्यक्ष, क्योंझर जोनल कमेटी शामिल थे.

सबकुछ प्रभावित होगा

रेल रोड चक्का जाम होने से 5 राज्यों पर अत्यधिक प्रभाव पड़ेगा. झारखंड, बंगाल, बिहार, ओडिशा और असम में जहां लगभग 50 जिलों और 250 ब्लॉकों में सेंगेल सक्रिय है. हम इस आंदोलन में नहीं जाना चाहते हैं यदि भारत सरकार और अन्य सभी संबंधित प्राधिकार अनुच्छेद 25 के तहत भारत के आदिवासियों को मौलिक अधिकार देते हैं.

आज दिया गया धरना

इसको लेकर भुवनेश्वर में मंगलवार को पीएमजी के पास महात्मा गांधी रोड पर दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक शांतिपूर्ण धरना दिया गया. इसमें पांच राज्यों के सेंगेल के प्रतिनिधि शामिल थे. सरना धर्म कोड की मान्यता के लिए  30 सितंबर 2022 को कोलकाता रानी रश्मोनी रोड पर एक और बड़ा धरना कार्यक्रम कर रहे हैं. कोलकाता की रैली बड़े पैमाने पर होने की उम्मीद है. सभी राजनीतिक और सामाजिक संगठनों से अपील करते हैं कि वे इस मुहिम में आदिवासीयों का समर्थन करें. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/ranchi-policemen-will-be-stationed-in-plain-clothes-to-keep-an-eye-on-the-miscreants-in-durga-puja/">रांची

: दुर्गापूजा में मनचलों पर नजर रखने के लिए सादे लिबास में तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp