Search

जमशेदपुर : वन विभाग व आर्टिस्ट फोरम ने पेंटिंग कार्यशाला का किया आयोजन

Jamshedpur : वन विभाग एवं आर्टिस्ट फोरम ऑफ जझारखंड न्यूज, झारखंड न्यूज पोर्टल, झारखंड अपडेट, लगातार न्यूज, lagatar.in, jharkhand news, jharkhand news portal. lagatar news, jamshedpur news, jamshedpur update, jamshedpur news update, जमशेदपुर न्यूज, जमशेदपुर न्यूज अपडेट, जमशेदपुर अपडेटमशेदपुर के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय पेंटिंग कार्यशाला का आयोजन वन विभाग के मानगो कार्यालय में किया गया. तीन दिन तक चले इस कार्यशाला में शहर के 40 कलाकारों ने भाग लिया. कलाकारों ने बेहतरीन कलाकृति बनाकर लोगों का दिल जीत लिया. सोमवार को कार्यशाला के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि मानगो के रेंजर दिग्विजय सिंह, पूर्वी घोष, विप्लव राय और कला गुरु एलाई सिंह उपस्थित थे. मौके पर रेंजर दिग्विजय सिंह ने कहा कि चित्रकारी के क्षेत्र में भी गांवों में भी प्रतिभाएं छिपी हुई हैं. इन्हें मंच प्रदान करने की आवश्यकता है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/Forest-Chitrkari-1-360x180.jpg"

alt="" width="360" height="180" /> इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-making-children-a-punishable-offense-barnali-sarkar/">जमशेदपुर

: बालकों से मजदूरी करवाना दंडनीय अपराध- बर्णाली सरकार
पूर्वी घोष ने कहा कि चित्रकारों में आपस में सहयोग करते हुए इस कला को आगे बढ़ाने की जरुरत है. कला गुरु एलाई सिंह ने कहा कि कोरोना काल में पेंटिंग्स से जुड़े कलाकारों की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई थी. सरकार की ओर से कलाकारों के जीविकापार्जन के लिए कोई योजना लाना चाहिए. इससे कलाकारों की रोजी रोटी की व्यवस्था हो सके. इस अवसर पर कार्यशाला में शामिल सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किया गया. कला गुरु एलाई सिंह को अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp