: 11 हजार वोल्ट के करंट से बिजली मिस्त्री झुलसा, टीएमएच में भर्ती
पूरी तरह खत्म करनी होगी ग्रामीणों की लकड़ी पर निर्भरता
alt="" width="350" height="250" /> डीएफओ ने कहा कि अभी भी ग्रामीण इलाकों में अधिकतर जनता चूल्हा जलाने के लिए लकड़ी पर निर्भर है. यह निर्भरता खत्म करनी होगी. अभी भी सरकार की ओर से उज्ज्वला योजना चलाई जा रही है. दूसरी ओर, जंगलों में लकड़ियां भी काटी जा रही हैं. इसके लिए जागरुकता अभियान चलाना होगा. वन विभाग ने इस साल जागरुकता अभियान चलाकर जंगल में लगने वाली आग पर काबू पाया है. इस बार जंगल में आग लगने की कम घटनाएं हुई हैं. जहां आग लगी है, वहां जल्दी इसे बुझा दिया गया है. इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-counting-begins-for-bahragora-chakulia-and-dhalbhumgarh-blocks/">घाटशिला
: बहरागोड़ा, चाकुलिया और धालभूमगढ़ प्रखंड की मतगणना शुरू
क्या है कार्बन जीरो
पर्यावरण से कार्बन घटाने को लेकर हाल ही में ग्लासगो में एक सम्मेलन हुआ था. इसमें विश्व के कई देशों ने साल 2050 तक जीरो कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य रखा है. इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे थे. भारत ने साल 2070 तक जीरो कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य तय किया है. भारत का लक्ष्य है कि साल 2030 तक कार्बन उत्सर्जन में एक अरब टन की कमी लाई जाएगी. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-counting-of-votes-for-manoharpur-anandpur-and-gudri-blocks-is-going-on-in-10-court-buildings/">चक्रधरपुर: 10 कोर्ट भवन में जारी है मनोहरपुर, आनंदपुर व गुदड़ी प्रखंड की मतगणना

Leave a Comment