Search

जमशेदपुर: समाधान की नई कमिटी का गठन,  मुख्य संरक्षक दिनेश कुमार बनाए गए

Jamshedpur :  शहर की प्रसिद्ध सामाजिक संस्था समाधान की महत्वपूर्ण बैठक कार्यकारी अध्यक्ष बिना खिरवाल की अध्यक्षता में बिष्‍टुपुर में संपन्न हुई, जिसमें सर्वसम्मति से नई कमिटी का गठन किया गया. जिसमें भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार को सर्वसम्मति से मुख्य संरक्षक बनाया गया. मौके पर दिनेश कुमार ने कहा कि समाधान का निर्माण समाज की सेवा के लिये किया गया है. संस्था ने अब तक 71 कन्याओं का सामूहिक विवाह कराकर समाज में एक अनुकरणीय मिसाल पेश की है. दो वर्षों से वैश्विक महामारी कोरोना के प्रभाव को ध्यान में रखते हुए सामूहिक विवाह का आयोजन नहीं हो पाया. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में समाज की जरूरतों में सहयोग करने के लिए समाधान पूर्ण रूप से तैयार है. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-arrested-red-handed-while-stealing-from-tata-steel-company/">जमशेदपुर

: टाटा स्टील कंपनी से चोरी करते रंगेहाथ गिरफ्तार

फिर से तत्परता से काम में जुट जाएगी नई कमिटी: पूनम विग

समाधान की पुनः अध्यक्ष बनाई गईं पूनम विग ने कहा कि पुनः जिम्मेदारी मिलना एवं कार्यभार संभालना सामाजिक गतिविधियों को बल प्रदान करेगा. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में मेडिकल कैंप, रक्तदान शिविर, पानी टैंकर, जरूरतमंदो को व्हील चेयर उपबल्ध कराया जाएगा और कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर संस्था कार्य करेगी.

नई कमिटी में इन्हें मिली जिम्मेदारी

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/20jsr2-1.jpg"

alt="" width="600" height="270" /> मुख्य संरक्षक-दिनेश कुमार, संरक्षक-महेंद्रपाल कौर भाटिया, पूनम साहू, अध्यक्ष-  पूनम विग, उपाध्यक्ष-बिना खिरवाल, अमिता महेंद्रू, सचिव-रमेश खंडेलवाल, सह सचिव-  हरजीत भाटिया, किरण साव, कोषाध्यक्ष- कुलजीत सदाना, सह कोषाध्यक्ष- आशीष गुलाटी, प्रेस सहयोगी- अंकित आनंद, अमरजीत सिंह राजा, मेडिकल एवं स्वास्थ्य प्रभारी- डॉक्टर नीलम, कानूनी सलाहकार- अनिल सिन्हा. इसे भी पढ़ें:मौसम">https://lagatar.in/weather-update-due-to-the-change-in-weather-in-east-bihar-and-vidarbha-clouds-in-the-sky-of-jamshedpur/">मौसम

अपडेट: पूर्वी बिहार एवं विदर्भ में मौसम में परिवर्तन के कारण जमशेदपुर के आसमान में छाए बादल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp