Search

जमशेदपुर : टाटा स्टील सिक्योरिटी रिस्क कमेटी का गठन, डीबी सुंदर बने अध्यक्ष

Jamshedpur : टाटा स्टील की सिक्योरिटी रिस्क सब कमेटी का गठन किया गया है. वीपी कॉरपोरेट सर्विसेज डीबी सुंदर रमम कमेटी के अध्यक्ष बनाए गए हैं. वहीं, चीफ सिक्योरिटी कलिंगानगर व मेरामंडली प्रकाश संजय को वैकल्पिक चेयरपर्सन और चीफ सिक्योरिटी व ब्रांड प्रोटेक्शन अरविंद कुमार सिन्हा को संयोजक बनाया गया है. चीफ क्लाउड इंफ्रा नेटवर्क व साइबर सिक्योरिटी मृणाल कांति पाल को आईटीएस का इनवाइटी बनाया गया है. कमेटी में सदस्य के तौर पर वीपी लांग प्रोडक्ट आशीष अनुपम, वीपी ऑपरेशन जमशेदपुर चैतन्य भानु, पीईओ देबाशीष चौधरी, सीआईओ जयंता बनर्जी, चीफ इंटेलिजेंस जीतेंद्र सिंह शेखावत, जीएम ऑपरेशन कलिंगानगर कर्मवीर सिंह, वीपी टीक्यूएम जीएसपी व सप्लाई चेन पीयूष गुप्ता, वीपी मार्केटिंग व सेल्स प्रभात कुमार, चीफ इंटरप्राइज रिस्क मैनेजमेंट प्रवीण कुमार विलसन पूर्ति, वीपी कारपोरेट फाइनांस स्मिता शाह, वीपी रॉ मैटेरियल संदीप कुमार, वीपी ऑपरेशन मेरामंडली उत्तम सिंह, चीफ ग्रुप एचआरआईआर जुबिन पालिया शामिल किए गए हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp