Search

जमशेदपुर : सूर्य मंदिर में मारपीट मामले में भाजमो केंद्रीय महामंत्री समेत 8 को जमानत

Jamshedpur (Rohit Kumar) : सिदगोड़ा थाना अंतर्गत सूर्य मंदिर परिसर में टेंट लगाने को लेकर भाजपा और भाजमो कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए थे. दोनों पक्षों को बीच जमकर मारपीट हुई थी. इसी मामले को लेकर शुक्रवार को भारतीय जनतंत्र मोर्चा के केंद्रीय महामंत्री एवं कोल्हान के प्रभारी संजीव आचार्य समेत आठ ने जमशेदपुर न्यायालय में सरेंडर कर दिया. सरेंडर के बाद ही न्यायीक दंडाधिकारी सौदामनी सिंह ने सभी को जमानत दे दी. इस मामले में अधिवक्ता रंजधारी सिंह और अधिवक्ता प्रतिक शर्मा ने जमानत पर बहस की थी जिसके बाद अदालत ने संजीव आचार्य, जिला महामंत्री मनोज सिंह उज्जैन, मंडल अध्यक्ष दुर्गा राव, मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार यादव, जय सिंह, राजीव चौहान, गौतम घर, ऋषी पाण्डेय को जमानत दी. जमानत के बाद सजीव आचार्य ने कहा कि न्यायालय पर उन्हें पूरा भरोसा था. इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-maruti-van-collided-with-a-tree-near-path-mahuliya-woman-serious/">घाटशिला

: पाठ महुलिया के पास पेड़ से टकराई मारुति वैन, महिला गंभीर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp