- बड़े पुत्र इंस्पेक्टर कमल नारायण ने दी मुखाग्नि
Jamshedpur (Ranjit Kumar Sharma) : बेरमो के डीएसपी वशिष्ठ नारायण सिंह (वीएन सिंह) के पिता सेवानिवृत्त डीएसपी ध्रुव नारायण सिंह का शरीर मंगलवार को पंचतत्व में विलीन हो गया. ध्रुव नारायण सिंह को बिष्टुपुर स्थित पार्वती बर्निंग घाट पर उनके बड़े पुत्र इंस्पेक्टर कमल नारायण सिंह ने मुखाग्नि दी. पूर्व डीएसपी ध्रुव नारायण सिंह का सोमवार को कोलकाता के सीएमआरआई हॉस्पिटल में निधन हो गया था. वे दो महीने से बीमार चल रहे थे. वे 84 वर्ष के थे. इनकी अंतिम यात्रा आदित्यपुर स्थित सहारा गार्डन सिटी आवास से दोपहर 12.30 बजे निकली. अंतिम यात्रा में कई पुलिस पदाधिकारी, नेता और गणमान्य लोग शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : सीनियर अफसर के आदेश के बाद भी हजारीबाग में धड़ल्ले से चल रहा अवैध लॉटरी का कारोबार
ध्रुव नारायण सिंह वर्ष 2000 में जमशेदपुर से ही डीएसपी के पद से सेवानिवृत्त हुए थे. ध्रुव नारायण सिंह अविभाजित बिहार में 1964 में दारोगा के पद पर बहाल हुए थे. जमशेदपुर, सरायकेला, आदित्यपुर समते कई जिला में इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थापित थे. इनके पिता सुदामा नारायण सिंह भी अंग्रेजों के समय पुलिस विभाग में नौकरी करते थे.
इसे भी पढ़ें : कोहरे ने रोकी जमशेदपुर की रफ्तार, लो विजिबिलिटी से ट्रेनें लेट, ठंड ने भी दिखाए तेवर
इनके मंझले पुत्र बेरमो के डीएसपी वशिष्ठ नारायण सिंह वर्ष 2013 से 2016 तक जमशेदपुर में डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर के पद पर पदस्थापित थे. ध्रुव नारायण सिंह अपने पीछे पांच पुत्र, बहू और चार पुत्रियां, दामाद और नाती, पोतों से भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं.
[wpse_comments_template]