Search

जमशेदपुर : बागबेड़ा पंचायत की पूर्व मुखिया पर लगा सरकारी स्कूल की ईंट, छड़ एवं दरवाजे से घर बनवाने का आरोप

Jamshedpur (Sunil Pandey) : जमशेदपुर प्रखंड के मध्य बागबेड़ा पंचायत की पूर्व मुखिया प्रतिमा मुंडा पर स्थानीय एक नेता ने गंभीर आरोप लगाए हैं. पूर्व मुखिया पर पंचायत क्षेत्र के  राजेन्द्र मध्य विद्यालय के कंडम घोषित छह कमरों को तोड़कर वहां की ईंट, खिड़की, दरवाजे, छड़, वगैरह से अपना मकान बनवा लेने और स्कूल के पुराने बेंच-डेस्क को बेचकर पैसे हड़प लेने का आरोप है. इस संबध में स्थानीय कांग्रेस नेता विनय सिंह ने उपायुक्त विजया जाधव से शिकायत भी की है. विनय सिंह ने इसे सरकारी संपति का गबन का संगीन मामला बताते हुए पूर्व मुखिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. विनय सिंह के अनुसार इसकी पुष्टि सूचना के अधिकार के तहत शिक्षा विभाग से मिली जानकारी में हुई. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/ranchi-demonstration-of-anganwadi-sevika-sahayika-in-front-of-raj-bhavan/">रांची

: राजभवन के सामने आंगनवाड़ी सेविका सहायिका का प्रदर्शन

वर्ष 2019 में तोड़ा गया था स्कूल भवन

उपायुक्त को सौंपे गए शिकायत में विनय सिंह ने कहा है कि वर्ष 2019 में तत्कालिन मुखिया ने स्कूल की प्राचार्या से बगैर पुछे एक बैठक बुलाकर कंडम घोषित स्कूल के कमरों को तोड़ने का निर्णय ले लिया. मुखिया ने इसके लिए अपनी मर्जी के एक ठेकेदार को बहाल किया तथा छह कमरों को तुड़वा दिया. कमरों को तोड़ने के बाद ईंट, छड़, खिड़की-दरवाजे एवं बेंच-डेस्क अपने कब्जे में ले लिया. बाद में उक्त सामान से स्कूल से सटे सरकारी जमीन पर अपना मकान भी बनवा लिया. स्कूल का भवन तोड़ने से लगभग 45 हजार ईंट निकला था जिसे प्रतिमा मुंडा ने अपने पास रख लिया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-raids-for-single-use-plastic-in-sakchi-market-banned-goods-found-in-10-shops/">जमशेदपुर:

साकची बाजार में एकल यूज़ प्लास्टिक के लिये छापामारी, 10 दुकानों में मिला प्रतिबंधित सामान

विद्यालय प्रबंधन के खाते में नहीं डाली गई राशि

विद्यालय के कंडम घोषित कमरो को तोड़ने का निर्णय 11 अगस्त 2018 को लाभुक समिति की बैठक में लिया गया था. जिसमें यह तय हुआ था कि कमरों को तोड़े जाने के बाद स्कूल की संपति बिक्री के बाद संवेदक द्वारा विद्यालय प्रबंधन के खाते में राशि डाली जाएगी. लेकिन उक्त राशि विद्यालय के खाते में नहीं डाली गई. बैठक में तत्कालिन मुखिया ने कहा था कि स्कूल उनके पंचायत क्षेत्र में स्थित है. इसलिए सारी कार्रवाई वे स्वयं करेंगी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-strong-presence-of-jharkhand-in-kargil-dras-yatra/">जमशेदपुर

: करगिल द्रास यात्रा में झारखंड की दिखी दमदार उपस्थिति
[caption id="attachment_349201" align="aligncenter" width="514"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/jsr-aarop-1.jpeg"

alt="" width="514" height="407" /> मध्य बागबेड़ा पंचायत की पूर्व मुखिया प्रतिमा मुंडा[/caption]

आरोप बेबुनिया एवं निराधार- प्रतिमा मुंडा

मध्य बागबेड़ा पंचायत की पूर्व मुखिया प्रतिमा मुंडा ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है. उन्होंने कहा है कि क्षेत्र की जनता ने उन्हें दो टर्म मुखिया बनाया. जनहित में उन्होंने कई कार्य किए. स्कूल भवन तोड़ने का निर्णय स्कूल की प्रबंध समिति की बैठक में लिया गया था. प्रबंध समिति ने ही ठेकेदार बहाल किया था. भवन तोड़ने के कार्य में लगे मजदूरों की मजदूरी का भुगतान ठेकेदार के द्वारा स्कूल की ईंटे एवं अन्य सामग्री बेंचकर किया गया. उन्होंने ठेकेदार को पैसे देकर ईंट खरीदा था जिसका उपयोग घर निर्माण में किया गया. उन्होंने कहा कि उनके ऊपर लगे सारे आरोप निराधार हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp