Search

जमशेदपुर: ऊर्जा सचिव से मिले पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, बिजली की स्थिति में सुधार की मांग

Jamshedpur:  पूर्वी सिंहभूम जिले में बिजली की चरमराती स्थिति में सुधार हेतु पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी गुरुवार को प्रदेश के ऊर्जा सचिव अविनाश कुमार से मुलाकात की. उन्होंने सचिव को बताया कि ग्रामीण इलाकों में आम लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. जमशेदपुर के मानगो, जुगसलाई समेत कई ग़ैर टाटा कंपनी के इलाकों में 8 घंटे भी बिजली नहीं मिल रही है. आम लोग सड़क पर आंदोलनरत हैं, लेकिन विभागीय पदाधिकारियों के पास कोई माकूल जवाब नहीं है. कभी डीवीसी तो कभी तेनुघाट के नाम पर बहाने बनाए जाते हैं. बिजली बिल समय पर नहीं दे पाने गरीब लोगों पर मामला दर्ज होता है और जुर्माना लगाया जाता है. इसे भी पढ़ें: आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-iftar-party-with-peace-committee-members-in-rit-police-station/">आदित्यपुर

: आरआईटी थाना में शांति समिति सदस्यों के साथ हुई इफ्तार पार्टी

ऊर्जा सचिव ने माना वर्तमान स्थिति संतोषजनक नहीं

कुणाल षाड़ंगी के अनुसार ऊर्जा सचिव ने स्वीकार किया स्थिति वर्तमान में संतोषजनक नहीं है, लेकिन तीन-चार दिनों में स्थिति सामान्य हो जाएगी. इस भीषण गर्मी में बिजली की डिमांड बहुत ज़्यादा बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि राज्य को बिजली उपलब्ध करवाने वाली सारी एजेंसियों के बकाया राशि के भुगतान के भी रास्ते निकाले जा रहे हैं. इंडिया एनर्जी एक्सचेंज से ख़रीदने के मामले पर राज्य सरकार ने तय किया है कि एक्सचेंज के उपलब्ध तीनों विकल्पों में से अगर थोड़ी ज़्यादा लागत वाले विकल्प पर भी बिजली ख़रीदनी पड़े तो विभाग वित्तीय भार लेने को तैयार है, लेकिन जनता को राहत जल्द दी जाएगी. इसे भी पढ़ें: रिटायर्ड">https://lagatar.in/retired-justice-said-government-or-anyone-cannot-be-dismissed-in-the-mining-lease-case-citing-three-decisions-of-the-supreme-court/">रिटायर्ड

जस्टिस ने कहा- माइनिंग लीज मामले में सरकार या किसी को भी बर्खास्त नहीं किया जा सकता, सुप्रीम कोर्ट के तीन निर्णयों का दिया हवाला
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp