Jamshedpur ( Anand Mishra) : प्रदेश भाजपा के पूर्व प्रवक्ता, उद्योगपति एवं समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले की माता सरदारनी बलवंत कौर खनूजा (91) का शुक्रवार अपराह्न तीन बजे निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रही थीं. उनके निधन की खबर सुनते ही उनके चाहने वाले, विभिन्न समाजसेवी, राजनीतिक दलों के लोग उनके आवास पहुंचे और शोक प्रकट करते हुए ढाढ़स बंधाया. वह अपने पीछे चार पुत्र क्रमशः त्रिलोचन सिंह (पम्मी), दलजीत सिंह (राजे), अमरप्रीत सिंह (काले) और रणबीर सिंह (बब्बू) समेत भराभूरा परिवार छोड़ गयी हैं.
इसे भी पढ़ें : गर्मी">https://lagatar.in/farmers-are-troubled-by-the-heat-they-are-not-able-to-irrigate-their-crops-wells-rivers-and-ponds-have-dried-up/">गर्मीसे किसान हैं परेशान, फसलों की सिंचाई नहीं कर पा रहे, कुएं नदी,तालाब सूख गये हैं…
अमरप्रीत सिंह काले ने बताया कि आगामी दो जून की सुबह 10 बजे काशीडीह स्थित आवास से अंतिम यात्रा निकाली जाएगी. साकची गुरुद्वारा में संगत के दर्शन उपरांत भुईयांडीह स्वर्णरेखा बर्निंग घाट में अंतिम संस्कार किया जायेगा. इस दुःखद घटना पर सिख समाज के विभिन्न प्रधान भी शोक प्रकट कर रहे हैं. सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह, साकची के प्रधान निशान सिंह ने भी शोक प्रकट करते हुए वाहेगुरु के चरणों में माताजी जी की आत्मिक शांति के लिए वाहेगुरु के चरणों में अरदास की है.
इसे भी पढ़ें : सरयू">https://lagatar.in/saryu-rais-letter-a-bomb-making-serious-allegations-against-minister-banna-gupta-of-corruption-and-money-laundering-and-demanding-investigation-from-ed/">सरयू
राय का चिट्ठी बम, मंत्री बन्ना गुप्ता पर भ्रष्टाचार-मनी लाउंड्रिंग का गंभीर आरोप लगाते हुए ईडी से जांच की मांग की
[wpse_comments_template]
Leave a Comment