Search

जमशेदपुर : वृद्धों के लिए ओल्ड एज होम खोलेगा फाउंडेशन

Jamshedpur (Mujtaba Haider Rizvi) : झारखंड ह्यूमैनिटी की फाउंडेशन अब वृद्धों के लिए ओल्ड एज होम खोलने जा रहा है. इसके लिए खाका तैयार हो रहा है. जल्द ही फाउंडेशन का एक ओल्ड एज होम होगा. इसमें सभी वर्गों के वृद्धों को जगह दी जाएगी और खाने-पीने से लेकर उनके रहने तक का इंतजाम होगा. इसे लेकर झारखंड ह्यूमैनिटी फाउंडेशन ने मानगो के गांधी मैदान के पास एक सेमिनार का आयोजन किया. इसमें शहर के तमाम बुद्धिजीवियों ने शिरकत की. इस कार्यक्रम में झारखंड हुमनिटी फाउंडेशन के अध्यक्ष रियाज शरीफ के अलावा उपाध्यक्ष राहत हुसैन, मीडिया प्रभारी खालिद इकबाल, एनआईटी के प्रोफेसर एमएस हसन, जहीरर आदि मौजूद थे। इसे भी पढ़ें : गालूडीह">https://lagatar.in/galudih-woman-dies-due-to-lightning-during-transplanting-in-the-field/">गालूडीह

: खेत में रोपाई के दौरान वज्रपात से महिला की मौत

शहर में ओल्ड एज होम अनिवार्य 

झारखंड ह्यूमिनिटी फाउंडेशन के अध्यक्ष रियाज शरीफ ने कहा कि शहर में एक उच्चस्तरीय ओल्ड एज होम का होना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि इस ओल्डएज होम को जल्द स्थापित किया जाएगा और यहां वृद्धों को रखा जाएगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp