Search

जमशेदपुर : बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के नए फिल्टर प्लांट का शिलान्यास

Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के नए फिल्टर प्लांट का शिलान्यास शनिवार को बिष्टुपुर स्थित पुराने फिल्टर प्लांट परिसर में हुआ. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, सांसद विद्युत वरण महतो और विधायक संजीव सरदार ने संयुक्त रूप से इसका शिलान्यास किया. उल्लेखनीय है कि कोर्ट के आदेश पर फिल्टर प्लांट का काम पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के निर्देश पर एक सप्ताह पूर्व ठेकेदार द्वारा शुरू कर दिया गया है. लगभग 1.88 करोड़ की लागत से इस नए फिल्टर प्लांट का निर्माण किया जाएगा. जिससे बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के 1140 घरों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा. वर्तमान में कॉलोनी में जो पानी सप्लाई हो रही है वह पीने योग्य नहीं है. वहीं बार-बार मोटर जलने के कारण नियमित रूप से पानी की सप्लाई नहीं भी हो रही है. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-first-prakash-utsav-of-sri-guru-granth-sahib-celebrated-with-reverence-and-joy/">चाईबासा

: श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मना श्री गुरु ग्रंथ साहिब का पहला प्रकाश उत्सव

कॉलोनी के लोगों को जल्द ही मिलेगा शुद्ध पेयजल 

इसको लेकर कई बार आंदोलन किया गया. इस संबंध में रांची हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका भी दायर की गई थी. तब विभाग द्वारा नए फिल्टर प्लांट के निर्माण के लिए 1.88 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया. मौके पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि बागबेड़ा कॉलोनी के लोगों को पीने का स्वच्छ पानी के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. कई बार इसकी शिकायत की गई थी. इसी को लेकर आज इस प्लांट का शिलान्यास किया गया. नए फिल्टर प्लांट से कॉलोनी के लोगों को जल्द ही शुद्ध पेयजल मिलेगा. मौके पर मौजूद सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि इस फिल्टर प्लांट की आवश्यकता काफी लंबे समय से लोगों को थी. इसके निर्माण पूरा होते ही कॉलोनी वासियों को पेयजल की समस्या से निजात मिलेगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp