Jamshedpur (Anand Mishra) : शहर से प्रकाशित हिंदी दैनिक ‘उदित वाणी’ के संस्थापक व संपादक राधेश्याम अग्रवाल का शनिवार की सुबह टाटा मुख्य अस्पताल में हृदय गति रुकने से निधन हो गया. 84 वर्षीय राधेश्याम अग्रवाल ने 1980 में मध्य प्रदेश में बिक्री कर विभाग के सहायक आयुक्त के पद पर 12 साल तक कार्यरत रहने के बाद इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद जमशेदपुर में आकर 22 अगस्त, 1980 को जमशेदपुर के पहले हिंदी दैनिक ‘उदित वाणी’ की शुरुआत की थी. इसका विमोचन बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र ने किया था. इससे पहले स्व अग्रवाल ने रांची विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र विभाग के प्रोफेसर के रूप में भी कार्य किया था.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : प्रदेश भाजपा के पूर्व प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले को मातृ शोक, अंतिम संस्कार 2 जून को
स्व अग्रवाल 2005 में झारखंड की शिबू सोरेन सरकार में प्रेस सचिव भी रहे थे. वे अपने पीछे दो बेटे और एक बेटी छोड़ गए हैं. बड़े बेटे उदित अग्रवाल ‘उदित वाणी’ के प्रकाशन से जुड़े हैं. साथ ही वह यंग इंडियंस नामक संस्था के माध्यम से समाज के वंचित वर्ग के जीवन स्तर को बेहतर बनाने की मुहिम में योगदान कर रहे हैं. स्व राधेश्याम अग्रवाल के छोटे पुत्र हिमांशु अग्रवाल अमेरिका में रहते हैं. उनकी पुत्री एनडीटीवी न्यूज की पूर्व पत्रकार मुकुल जैन दुबई में रहती हैं. उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर जुगसलाई के शिव घाट पर किया गया. उनकी अंतिम यात्रा में अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : सारंडा के जंगल में पत्थर का अवैध कारोबार
[wpse_comments_template]