Search

जमशेदपुर : बिष्टुपुर लूट व फायरिंग मामले में चार गिरफ्तार, 10.69 लाख नकद बरामद

Jamsedpur :  बिष्टुपुर गुरुद्वारा रोड पर बीते चार सितंबर को हिंदुस्तान लीवर के डिस्ट्रीब्यूटर साकेत अग्रवाल से हुई 30 लाख की लूट और फायरिंग मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.  जबकि तीन अन्य अभी भी फरार हैं. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 10.69 लाख रुपये नकद, लूट में इस्तेमाल एक इनोवा कार, एक देशी पिस्टल और चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं. 

 

अमृतसर समेत कई जगहों पर की गई छापेमारी

एसएसपी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि घटना के बाद सिटी एसपी के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया था. इस टीम ने 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिससे पुलिस को आरोपियों की पहचान करने में मदद मिली. जांच के दौरान यह सामने आया कि आरोपी बिना नंबर की एक सफेद इनोवा कार में सवार थे. फुटेज और अन्य तकनीकी मदद से पुलिस ने अमृतसर समेत कई जगहों पर छापेमारी कर आरोपियों को धर दबोचा.

 

कमलेश नारायण दुबे था लूट-फायरिंग मामले का मास्टरमाइंड

पुलिस के अनुसार, इस वारदात का मास्टरमाइंड कमलेश नारायण दुबे उर्फ शंकर है. उसके साथ राकेश कुमार मंडल उर्फ पकौड़ी, सुधीर नारायण बेहरा और गणेश कुम्भकार उर्फ फुचा भी इस लूट में शामिल थे. पुलिस ने सबसे पहले राकेश को अमृतसर से गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर लूट में इस्तेमाल हथियार भी बरामद किये गये. बाद में बाकी तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया. राकेश कुमार मंडल का पहले से ही आपराधिक रिकॉर्ड है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp