Jamshedpur : साकची स्थित उत्कल एसोसिएशन में शनिवार को चार दिवसीय यज्ञ कार्यक्रम का समापन किया गया. पंडित गोपीनाथ मिश्र द्वारा चतुर्थमुखी का महोपचार पूजा, सहाश्र मंत्र पूजा, सहस्र मंत्र पूजा, रुद्राभिषेक, नाम संकीर्तन घट विसर्जन व पूर्णाहुति कर यज्ञ का समापन किया गया. इस कार्यक्रम में आईएफएस ममता प्रियदर्शी ने भी हिस्सा लिया. इस यज्ञ के पूर्णाहुति में नौ दम्पती- अध्यक्ष श्रीकांत पति व सागरिका पति, माह सचिव तरुण मोहंती व स्निग्धा मोहन्ती, कोशाध्यक्ष पवित्र मोहन जेना व पूर्णिमा, सह सचिव विभूति भुसन मोहंती व शुभश्री, संतोष चौधरी व सुजाता चौधरी, सुकान्त दाश व जयश्री, मनोरंजन गौड़ व निवेदिता, सौमेन्द्र भुयां व ज्योतिरमयी, अशोक मोहापात्रा व मिनती, भाग्यरथी स्वाइन व सजता, निरंजन व ममता, जय प्रकाश मोहन्ती व जयश्री, विजय मिश्र शामिल थे.
इसे भी पढ़े : मुसीबतों में फंसे कपिल शर्मा, कॉमेडियन के खिलाफ केस दर्ज
इस दौरान संध्या आरती व पूजा-अर्चना की गई. इस कार्यक्रम में एसके बेहेरा, संगीता बेहेरा, डॉक्टर श्रीधर प्रधान, प्रतिभा मोहंती, सस्मिता पात्रा, निरंजन नायक, डॉक्टर संजय पात्रा, किशोर नायक, मनोरंजन स्वाइन, मनोरंजन पसायत, बादल भुयां, अशोक सामंत आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़े : पटना : गंगा नदी का बढ़ रहा जलस्तर, खतरे के निशान के करीब पहुंचा, 24 घंटे में 48 सेंटीमीटर बढ़ा जलस्तर