Search

जमशेदपुर: कोरोना से चार की मौत, 1160 नए संक्रमित मिले, अब एक्टिव केस 5580

Jamshedpur: कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमण की रफ्तार के साथ ही मौत का आंकड़ा भी धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. मंगलवार को चार लोगों की मौत हुई और 1160 नये संक्रमित मिले. इस माह जहां मृतकों का आंकड़ा 17 पहुंच गया, वहीं एक्टिव केस भी 5580 हो गया है. संक्रमण बढ़ने एवं मौत के आंकड़ों में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग परेशान है. संक्रमण दर कम करने के लिए विभाग की ओर से लगातार लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-singhbhum-chamber-thanks-finance-minister-for-extending-the-date-of-tax-audit/">जमशेदपुर:

सिंहभूम चैम्बर ने टैक्स ऑडिट की तिथि बढ़ाने के लिए वित्त मंत्री का आभार जताया

संक्रमित व्‍यक्ति घरों से बाहर न निकलें, इससे संक्रमण बढ़ेगा

जिला सर्विलांस टीम के नोडल पदाधिकारी डाक्टर असद ने बताया कि मंगलवार को जिले के अलग-अलग केंद्रों से 12137 सैंपल कलेक्ट किए गए. जिसमें रैपिड एंटीजन टेस्ट के 8550, ट्रूनेटके 415 तथा आरटीपीसीआर के 3172 सैंपल शामिल हैं. मंगलवार को 11441 सैंपल की जांच की गई. उन्होंने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, इसलिए लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है. शहर के कई क्षेत्रों में सैकड़ों लोग संक्रमित हैं. वैसे लोग घरों पर रहकर अथवा अस्पताल में जाकर अपना नियमित इलाज कराएं. संक्रमित लोगों के दूसरों के संपर्क में आने से संक्रमण और बढ़ेगा.

पूर्वी सिंहभूम में 15-18 आयु वर्ग के लिए 40 तथा ग्रामीण क्षेत्र में बूस्टर डोज के 10 सेंटर

पूर्वी सिंहभूम जिले में बुधवार को शहर में 18+ के 14 तथा 15-18 आयु वर्ग में 08 सेंटर, ग्रामीण क्षेत्र में 18+ के 86 तथा 15-18 के लिए 32 सेंटर पर कल टीकाकरण किया जाएगा. ग्रामीण क्षेत्र में बूस्टर डोज के लिए 10 सेंटर अलग से चिन्हित हैं वहीं शहरी क्षेत्र में सभी 18+ के सेंटर पर बूस्टर डोज उपलब्ध है. वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा ने बताया कि वैसे सभी व्यक्ति जिन्होंने अबतक किसी कारणवश कोविड टीका नहीं लिया है वे नजदीकी केंद्र पर जाकर अपना टीकाकरण कराएं. संक्रमण से सुरक्षा के लिए टीकाकरण ही एकमात्र उपाय है. उन्‍होंने कहा कि जिस प्रकार से संक्रमण का प्रसार हो रहा है, ऐसे में प्रत्येक नागरिक को टीका अवश्य ले लेना चाहिए. उन्होंने बताया कि जिले में लगातार वॉक इन मोड एवं घर घर दस्तक अभियान के तहत टीकाकरण किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें: पूर्व">https://lagatar.in/former-mla-mr-bjmo-pays-tribute-on-the-third-death-anniversary-of-dinanath-pandey/">पूर्व

विधायक स्व. दीनानाथ पांडेय की तीसरी पुण्यतिथि पर भाजमो ने दी श्रद्धांजलि
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp