Jamshedpur (Sunil Pandey ) : पूर्वी सिंहभूम जिले की सभी छह विधानसभा सीटों के परिणाम घोषित हो गए. चार सीटों पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की. जबकि दो सीटों पर एनडीए के उम्मीदवार जीत दर्ज करने में कामयाब रहे.
इन सीटों पर मिली इंडिया गठबंधन को जीत
इंडिया गठबंधन के झामुमो प्रत्याशी रामदास सोरेन, समीर मोहंती, मंगल कालिंदी एवं संजीव सरदार ने क्रमशः घाटशिला, बहरागोड़ा, जुगसलाई एवं पोटका विधानसभा से जीत दर्ज की. रामदास सोरेन ने अपने प्रतिद्वंद्वी एनडीए समर्थित भाजपा पत्याशी बाबूलाल सोरेन को 21974 वोट से हराया. इसी तरह बहरागोड़ा विधानसभा से समीर मोहंती ने भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर दिनेशानंद गोस्वामी को 17796 वोट से मात दी. जुगसलाई विधानसभा से मंगल कालिंदी दूसरी बार जीत दर्ज करने में कामयाब रहे. उन्होंने एनडीए समर्थित आजसू पार्टी के प्रत्याशी रामचंद्र सहीस को 45125 वोट से पराजित किया. इसी तरह पोटका से झामुमो प्रत्याशी संजीव सरदार अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा को 27093 वोट पराजित किया.
पूर्णिमा साहू ने 45460 वोट से डॉ. अजय कुमार को हराया
जमशेदपुर पूर्वी से भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा साहू एवं जमशेदपुर पश्चिम से जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशी सरयू राय ने जीत दर्ज की. पूर्णिमा साहू ने जहां 106398 मत प्राप्त किया तथा 45460 वोट से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अजय कुमार को हराया. इस चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी शिवशंकर सिंह को 15343 मत प्राप्त हुए.
सरयू राय ने अपने घोर प्रतिद्वंद्वी स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को हराया
जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के परिणाम चौंकाने वाले रहे. राजनीति में चाणक्य कहे जाने वाले सरयू राय ने अपने घोर प्रतिद्वंद्वी स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को लगभग 6 हजार वोटों से हराया. जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के परिणाम 22 राउंड की गिनती पूरी होने के बाद जारी की गई. उक्त सीट पर प्रारंभ से ही सरयू राय बढ़त बनाए रहे. इससे पहले सुबह 8:00 बजे से जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉलेज में मतगणना प्रारंभ हुई. मतगणना को लेकर परिसर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे. जगह-जगह ड्रॉप गेट बनाए गए थे साथ ही हर ड्रॉप गेट पर पुलिस एवं दंडाधिकारी की तैनाती की गई थी.
इसे भी पढ़ें : आजसू सुप्रीमो सुदेश, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, कैबिनेट मंत्री मिथिलेश, बेबी व बन्ना सहित 27 विधायक हारे
Leave a Reply