Search

जमशेदपुर : कोरोना की चौथी लहर की आहट, सात दिन में एक मौत के साथ डबल हुआ एक्टिव केस

Jamshedpur (Sunil Pandey) : कोरोना की चौथी लहर की आहट सुनायी देने लगी हैं. ऐसा कयास हाल के दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए लगाया जा रहा है. इस माह बीते एक सप्ताह के आंकड़ों पर नजर डालें तो एक्टिव केस डबल हो गए हैं. 20 जून को जिले में एक्टिव केस 18 थे जो सात दिनों में 36 पहुंच गए. हालांकि इन सात दिनों में 12 लोग स्वस्थ भी हुए. कोरोना संक्रमितों की संख्या में रोज इजाफा होने से चौथी लहर की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. 25 जून को काफी दिनों बाद एक व्यक्ति की मौत हुई. हालांकि अभी तक शासन-प्रशासन की ओर से किसी तरह की कड़ाई बरते जाने की घोषणा नहीं की गई हैं. कोरोना की तीसरी लहर (ओमीक्रोन) बीते मार्च में लगभग खत्म हो गई. जिसके बाद सरकार ने लॉकडाउन हटा लिया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-government-is-neither-running-nor-crawling-it-is-sleepy-raghuvar-das/">जमशेदपुर

: सरकार न चल रही है, न रेंग रही है, नींद में विभोर है : रघुवर दास

461 सैंपल की जांच में आठ मिले पॉजिटिव

रविवार को जिले के अलग-अलग सेंटरों से कूल 461 सैंपल कलेक्ट किए गए. जिसमें आरटीपीसीआऱ के 352, रैपिड एंटिजेन टेस्ट के 108 सैंपल शामिल हैं. सभी सैंपल की जांच की गई. जिसमें आठ लोग पॉजिटिव पाए गए. जिसमें बिष्टुपुर, साकची एवं बारीडीह में दो-दो लोग तथा टेल्को एवं एक व्यक्ति दूसरे जिले का रहने वाला है. जो पॉजिटिव पाया गया. सभी लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. जिले में अब तक कूल 69869 लोग पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. वहीं 1134 लोगों की अब तक मौत हुई है.

इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-mantu-gave-charge-to-nishan-singh-handed-over-rs-83-lakh/">जमशेदपुर

: मंटू ने निशान सिंह को चार्ज दिया, 83 लाख रुपए सौंपा

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp