Baharagoda (Himangshu Karan) : बहरागोड़ा प्रखंड के मालुवा गांव में मालुवा क्रिकेट क्लब की ओर से दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच गुरुवार को खेला गया. प्रतियोगिता का फाइनल मैच पानीपाड़ा क्लब और बहरागोड़ा एकादश के बीच खेला गया. प्रतियोगिता के फाइनल मैच में मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान प्रदीप माइती शामिल हुए. फाइनल मैच पानीपाड़ा क्लब बनाम बहरागोड़ा क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. मैच में बहरागोड़ा क्रिकेट टीम ने पानीपाड़ा क्लब को 64 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया. ग्राम प्रधान प्रदीप माइती ने विजेता टीम को 1800 रुपए और ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को 1200 रुपए और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. प्रतियोगिता के फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच विश्वरूप होता को चुना गया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-we-are-all-property-holders-not-owners-dr-sanjeev/">जमशेदपुर
: हम सब संपत्ति के होल्डर हैं, मालिक नहीं – डॉ. संजीव [wpse_comments_template]
बहरागोड़ा : पानीपाड़ा क्लब को हरा बहरागोड़ा क्रिकेट टीम बनी विजेता

Leave a Comment