Search

जमशेदपुर : सीतारामडेरा में जमीन खरीदने के नाम पर 9.50 लाख की धोखाधड़ी

Jamshedpur (Ashok Kumar) : आजादनगर थाना क्षेत्र के कबीरनगर क्रॉस रोड नंबर 3 के रहने वाले शाहनवाज काजमी ने मानगो केपीएस स्कूल रौनक महल अपार्टमेंट के रहने वाले इमरान अहमद के खिलाफ जमीन खरीदने के नाम पर 9.50 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का एक मामला सीतारामडेरा थाने में दर्ज कराया है. मामला सीतारामडेरा थाने में इस कारण से दर्ज कराया गया क्योंकि रुपये देने के पहले शाहनवाज ने कोर्ट में ही इसका एग्रिमेंट करवाया था. 15 जून 2022 को ही रुपये लौटाने की बात हुई थी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-theft-by-breaking-the-lock-of-the-locked-house-of-tata-steel-worker-in-kadma/">जमशेदपुर

: कदमा में टाटा स्टीलकर्मी के बंद मकान का ताला तोड़कर चोरी

ट्रैवल का काम करता है इमरान

शाहनवाज काजमी का कहना है कि ट्रैवल का काम करने वाले इमरान से उसकी पहचान 2012 में हुई थी. दोस्ती होने के बाद उसने कहा कि उसे कानपुर में जमीन खरीदना है. इसके लिये 9.50 लाख रुपये की जरूरत है. रुपये उसने अक्तूबर 2021 को लिया था और 15 जून 2022 तक देने का एग्रिमेंट भी किया था.

मोबाइल कर लिया है बंद

शाहनवाज का कहना है कि अब तो इमरान ने अपनी मोबाइल को भी बंद कर लिया है. उसका कहना है कि इमरान अब रुपये वापस नहीं करना चाहता है. अब वह कहां रह रहा है इसकी कोई भी जानकारी नहीं मिल पा रही है. मामले में उसने सीतारामडेरा पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-2-50-lakh-stolen-from-mine-and-crusher-in-kamalpur-bankuchia/">जमशेदपुर

: कमलपुर बनकुचिया में खदान-क्रशर से 2.50 लाख की चोरी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp