: कदमा में टाटा स्टीलकर्मी के बंद मकान का ताला तोड़कर चोरी
ट्रैवल का काम करता है इमरान
शाहनवाज काजमी का कहना है कि ट्रैवल का काम करने वाले इमरान से उसकी पहचान 2012 में हुई थी. दोस्ती होने के बाद उसने कहा कि उसे कानपुर में जमीन खरीदना है. इसके लिये 9.50 लाख रुपये की जरूरत है. रुपये उसने अक्तूबर 2021 को लिया था और 15 जून 2022 तक देने का एग्रिमेंट भी किया था.मोबाइल कर लिया है बंद
शाहनवाज का कहना है कि अब तो इमरान ने अपनी मोबाइल को भी बंद कर लिया है. उसका कहना है कि इमरान अब रुपये वापस नहीं करना चाहता है. अब वह कहां रह रहा है इसकी कोई भी जानकारी नहीं मिल पा रही है. मामले में उसने सीतारामडेरा पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-2-50-lakh-stolen-from-mine-and-crusher-in-kamalpur-bankuchia/">जमशेदपुर: कमलपुर बनकुचिया में खदान-क्रशर से 2.50 लाख की चोरी [wpse_comments_template]
















































































Leave a Comment