Jamshedpur (Rohit Kumar) : बिष्टुपुर के त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन से मशीन बेचने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले आरोपी विकास सूद को बिष्टुपुर पुलिस ने गुजरात के अहमदाबाद से गिरफ्तार किया. शनिवार देर शाम पुलिस उसे अहमदाबाद से शहर लेकर पहुंची. इस संबंध में थाना प्रभारी अंजनी कुमार ने बताया कि त्रिवेणा कंस्ट्रक्शन से मशीन बेचने के नाम पर विकास ने नौ लाख रुपये लिए थे पर मशीन नहीं दी थी. इसको लेकर कंपनी के मैनेजर उत्तम मलिक ने थाने में लिखित शिकायत की थी. वारंट निकलने पर पुलिस ने विकास को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें : घाटशिला : कांग्रेस प्रखंड कमेटी के नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत समारोह आयोजित
Leave a Reply