Search

जमशेदपुर : विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर बुधवार को अग्रसेन भवन में नाम्या फाउंडेशन द्वारा पत्रकारों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. नाम्या फाउंडेशन के संयोजक और पूर्व विधायक कुणाल षाड़गी ने दीप प्रज्जवलित कर शिविर का शुभारंभ किया. इस अवसर पर कुणाल षाड़गी ने वरिष्ठ पत्रकार व संपादक राधेश्याम अग्रवाल को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया. मौके पर कुणाल षाड़गी ने कहा कि विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर जान जोखिम में डालकर लोगों तक खबर पहुंचाने वाले पत्रकारों की स्वास्थ्य जांच के लिए ही यह स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मीडिया का बड़ा महत्वपूर्ण भूमिका है. आवाम एवं समाज की आवाज को सरकार तक पहुंचाने में पत्रकारों की अहम भूमिका होती है. इसलिए पत्रकारों की स्वास्थ्य की चिंता करना हमसब की जिम्मेवारी है. कुणाल ने पत्रकारों को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. शिविर में पत्रकारों ने भी अपने-अपने स्वास्थ्य की जांच कराई. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-will-banna-gupta-file-a-defamation-case-of-rs-10-crore-on-saryu-rai/">जमशेदपुर

: सरयू राय पर 10 करोड़ की मानहानि का मुकदमा ठोकेंगे बन्ना गुप्ता ?
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp