Jamshedpur (Anand Mishra) : जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित मिसेज केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज में शनिवार को कॉलेज की एनएसएस इकाई एवम यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया. इसमें नेत्र जांच, फुल बॉडी चेकअप एवम स्त्रीरोग जांच की लिए डॉक्टरों की टीम ने सहयोग किया. कॉलेज में 150 छात्र-छात्राओं की की नि:शुल्क जांच की गयी. कैंप में डॉ एस कुमार, स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ रेणु शर्मा एवम संजीव नेत्रालय से तकनीकी विषशज्ञ की टीम व पोषण विज्ञानी जितेंद्र श्रीवास्तव ने जांच की.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज को सत्र 2023-24 के लिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया की संबद्धता
कैंप में कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ मीता जखनवाल ने एनएसएस टीम के कार्यों की प्रशंसा की और एनएसएस स्वयंसेवकों को भविष्य में ऐसे कार्यक्रम के आयोजन के लिए प्रोत्साहित किया. कॉलेज को-ऑर्डिनेटर डॉ रीता कुमारी ने छात्र-छात्राओं को अनुशासित जीवनचर्या जीने की सलाह दी. कैंप के आयोजन में कॉलेज की एनएसएस प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर शशि किरण तिवारी एवं यूनिसेफ एंबेसडर अभिषेक कुमार की सराहनीय भूमिका रही. अभिषेक कुमार ने स्वयंसेवकों को यू रिपोर्ट के तहत रजिस्टर्ड करवाया. डॉ संगीता सरकार व डॉ मुकेश मिश्रा के मार्गदर्शन में कैंप संपन्न हुआ. इसमें स्वयंसेवक रिया कुमारी, तुषार कुमार, स्नेह, तूलिका, अस्विका, पवन, बीएन हरपाल व सूरज की सराहनीय भूमिका रही.
[wpse_comments_template]