Search

जमशेदपुर : बाढ़ प्रभावितों के लिए आयोजित शिविर में 269 लोगों की मुफ्त जांच

Jamshedpur (Vishwajeet Bhatt) : विगत दिनों आई बाढ़ से आम जनजीवन काफी प्रभावित हुआ. बाढ़ प्रभावित इलाकों में बाढ़ के बाद कई तरह की बीमारियों का खतरा रहता है. उसी को ध्यान में रखकर नाम्या स्माइल फाउंडेशन और रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी ने संयुक्त रूप से बागबेड़ा, लोहिया भवन में मुफ्त स्वास्थ्य ​शिविर का आयोजन किया. जैसा कि ज्ञात है विगत दिनों बागबेड़ा क्षेत्र भी बाढ़ से प्रभावित हुआ था. इसके मद्देनजर बाढ़ प्रभावितों के लिए इस चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इस कैम्प में मुख्य रूप से नामया स्माइल फाउंडेशन के संस्थापक कुणाल षाड़ंगी उपस्थित हुए. उन्होंने कहा कि बाढ़ के बाद वहां रहने वाले लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसमें स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी हैं. इसके लिए हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-husband-and-wife-injured-in-two-bike-collision/">चाकुलिया

: दो बाइक की टक्कर में पति और पत्नी घायल
इस कैम्प में 269 लोगों ने अपनी जांच करवाई. इसमें मुख्य रूप से जेनरल फिजिशन डॉ. सुनील कुमार, बाल चिकित्सक डॉ. प्रदीप सिंह, नेत्र जांच संजीव नेत्रालय के चिकित्सकों ने की. साथ हज्जरूरतमंदों को निःशुल्क दवा भी उपलब्ध करवाई गई. इस चिकित्सा शिविर में मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य कविता परमार, भाजपा बागबेड़ा मंडल अध्यक्ष संजय सिंह, विमलेश उपाध्याय, बिनय सिंह, राजकमल यादव, उप मुखिया मुकेश सिंह, मुखिया गौरी टोप्पो उपस्थित थीं. रोटरी क्लब ऑफ स्टील सिटी की अध्यक्ष निकिता मेहता, गर्विता टौंक, जितेश कुमार, आकांक्षा डूट, नाम्या स्माइल फाउंडेशन से निधि केडिया, रवि शंकर तिवारी, रितेश गुप्ता, मुन्ना सिंह आदि ने सहयोग किया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp