Search

जमशेदपुर: बीआर चैरिटेबल मेडिकल ट्रस्ट का नि:शुल्क मेगा स्किन चेकअप कैंप 31 मार्च को

Jamshedpur :  झारखंड के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ स्व. डॉ. आरपी ठाकुर की पांचवीं पुण्य तिथि के अवसर पर बीआर चैरिटेबल मेडिकल ट्रस्ट द्वारा 31 मार्च को निशुल्क मेगा स्किन चेकअप कैंप का आयोजन किया जाएगा. इस संबंध में ट्रस्ट के सचिव डॉ. राजीव ठाकुर ने बताया कि स्वास्थ्य जांच शिविर में चर्म रोग,  कुष्ठ रोग के साथ अन्य रोग विशेषज्ञ लोगों के स्वास्थ्य की जांच करेंगे साथ ही उन्हे रोग से बचने के उपाय भी बताएंगे. इसे भी पढ़ें: आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-debu-das-was-murdered-by-giving-betel-nut-both-shooters-are-residents-of-potka-and-patamda/">आदित्यपुर

: सुपारी देकर की गयी थी देबू दास की हत्या, पोटका और पटमदा का रहने वाला है दोनों शूटर

शहर के प्रख्‍यात डॉक्‍टर परामर्श देंगे

डॉ. राजीव ठाकुर ने कहा कि हेल्थ कैंप में जांच कराने वाले मरीजों को यथासंभव दवा भी उपलब्ध कराया जाएगा. इस मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन एन एडवांस स्किन हॉस्पिटल मनीफिट में किया जाएगा. सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक लोगों की निशुल्क जांच होगी एवं शहर के प्रख्‍यात डॉक्‍टरों द्वारा परामर्श दिया जाएगा. उल्‍लेखनीय है कि स्वर्गीय डॉक्‍टर आरपी ठाकुर अपने सामाजिक दायित्‍वों के निर्वहन एवं गरीबों की सेवा के लिये जाना जाते रहे हैं. इसे भी पढ़ें:धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-husband-put-pressure-to-change-religion-then-the-girl-reached-the-womens-police-station/">धनबाद

: पति ने डाला धर्म परिवर्तन का दबाव, तो युवती पहुंची महिला थाना
[wpdiscuz-feedback id="284wgxqf4i" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp