Search

जमशेदपुर : मून सिटी में महानवमी को फ्री स्टाइल डांडिया नाइट

Jamshedpur (Vishwajeet Bhatt) : डिमना रोड मानगो स्थित हाउसिंग सोसाइटी मून सिटी में चल रही सामूहिक दुर्गा पूजा में श्री श्री दुर्गा व काली पूजा कमेटी मून सिटी के तत्वावधान में सोमवार की सुबह महाअष्टमी की पूजा हुई. दोपहर में सं​धि पूजा का अनुष्ठान संपन्न हुआ. रात में लौहनगरी के कलाकार रोहित गुलाटी और उनकी टीम के कलाकार माता की चौकी सजाएंगे. इसमें सोसाइटी के सदस्यों सहित आस-पास के लोग मां दुर्गा के भजनों का आनंद लेंगे. इसे भी पढ़ें : साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-in-view-of-dussehra-durga-puja-the-route-of-small-and-big-vehicles-has-been-fixed/">साहिबगंज

: दशहरा, दुर्गा पूजा के मद्देनज़र छोटे-बड़े वाहनों का रूट निर्धारित
मंगलवार की सुबह महानवमी पूजन का अनुष्ठान होगा. रात में महिला, पुरुष व बच्चों के बीच फ्री स्टाइल डांडिया नाइट का आयोजन होगा. यहां सभी अनुष्ठान मुख्य पुजारी गोनू पंडित व यजमान अमित पाठक संपन्न करा रहे हैं. सभी अनुष्ठानों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पूजा कमेटी के अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद सिंह व उपाध्यक्ष सतीश चंद्र सहित सभी 250 सदस्य बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp