: गोलचक्कर से बंगाल सीमा तक सड़क मरम्मत के लिए सांसद ने प्रधान सचिव को लिखा पत्र
जमशेदपुर : जेएफसी से जुड़े फ्रांस के फुटबॉलर जेरेमी मंजोरो

Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : जमशेदपुर एफसी (जेएफसी) ने एक साल के अनुबंध पर फ्रांस के जेरेमी मंजोरो के साथ एक साल का करार किया है. फ्रांस का यह खिलाड़ी कई क्लबों के लिए खेल चुका है और अपने सबसे सफल वर्ष कजाकिस्तान में बिताए हैं, जहां उन्होंने दो बार कजाख लीग जीती, 2021 में टोबोल कोस्टाने के साथ और फिर 2022 में एफसी अस्ताना के साथ और 2021 में कजाख कप भी जीता. अपने आप में एक विजेता मंजोरो ने 2017 में एफके सुडुवा मारिजमपोल के साथ लिथुआनियाई ए लीग ट्रॉफी और अगले वर्ष लिथुआनियाई कप भी जीता और अपनी टीम को चैंपियनशिप तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-mp-wrote-a-letter-to-the-principal-secretary-for-repairing-the-road-from-golchakkar-to-the-bengal-border/">चांडिल
: गोलचक्कर से बंगाल सीमा तक सड़क मरम्मत के लिए सांसद ने प्रधान सचिव को लिखा पत्र
: गोलचक्कर से बंगाल सीमा तक सड़क मरम्मत के लिए सांसद ने प्रधान सचिव को लिखा पत्र
Leave a Comment