Search

जमशेदपुर : जेएफसी से जुड़े फ्रांस के फुटबॉलर जेरेमी मंजोरो

Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : जमशेदपुर एफसी (जेएफसी) ने एक साल के अनुबंध पर फ्रांस के जेरेमी मंजोरो के साथ एक साल का करार किया है. फ्रांस का यह खिलाड़ी कई क्लबों के लिए खेल चुका है और अपने सबसे सफल वर्ष कजाकिस्तान में बिताए हैं, जहां उन्होंने दो बार कजाख लीग जीती, 2021 में टोबोल कोस्टाने के साथ और फिर 2022 में एफसी अस्ताना के साथ और 2021 में कजाख कप भी जीता. अपने आप में एक विजेता मंजोरो ने 2017 में एफके सुडुवा मारिजमपोल के साथ लिथुआनियाई ए लीग ट्रॉफी और अगले वर्ष लिथुआनियाई कप भी जीता और अपनी टीम को चैंपियनशिप तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-mp-wrote-a-letter-to-the-principal-secretary-for-repairing-the-road-from-golchakkar-to-the-bengal-border/">चांडिल

: गोलचक्कर से बंगाल सीमा तक सड़क मरम्मत के लिए सांसद ने प्रधान सचिव को लिखा पत्र

महाद्वीपीय प्रतियोगिता में काफी प्रभाव डाला है इस खिलाड़ी ने

इतना ही नहीं, इस मिडफील्डर ने महाद्वीपीय प्रतियोगिता में भी काफी प्रभाव डाला है. यूईएफए यूरोपा लीग में 8 मैच और यूईएफए यूरोपा कॉन्फ्रेंस लीग में 4 मैच खेले हैं. अब वह मेन ऑफ स्टील के साथ हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) पर अपना दबदबा कायम करना चाहेंगे. इस अवसर पर मंजोरो ने कहा कि यह एक ऐसा क्लब है जिसने पहले ही साबित कर दिया है कि यह आईएसएल शील्ड जीतने में सक्षम है और यह मेरे लिए जमशेदपुर एफसी में शामिल होने के पीछे एक बड़ा कारण था. देश के कुछ बेहतरीन फैंस जमशेदपुर में हैं और यहां आकर खेलने का फैसला करना मेरे लिए कोई कठिन निर्णय नहीं था. मैं मुख्य कोच और स्टाफ के साथ काम करने और इस टीम को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए उत्सुक हूं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp