Jamshedpur (Anand Mishra) : करीम सिटी कॉलेज के फैकल्टी ऑफ एजुकेशन में शनिवार को फ्रेशर्स डे समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में सत्र 2023-25 के बीएड तथा डीएलएड में नव नामांकित छात्र-छात्राओं का का स्वागत किया गया. समारोह में कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ मोहम्मद रियाज, फैकेल्टी ऑफ एजुकेशन की हेड डॉ सुचेता भूईयां एवं सभी शिक्षक-शिक्षिकायें उपस्थित थे. कार्यक्रम में सीनियर विद्यार्थियों ने फ्रेशर्स के लिए रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये. विद्यार्थियों की ओर से प्रस्तुत नृत्य एवं संगीत को नए छात्र-छात्राओं ने खूब पसंद किया. छात्र-छात्राओं के लिए खेल का भी आयोजन किया गया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज : अंगों के इंतजार में हर दिन हो जाती है 15 मरीजों की मौत
समारोह को को संबोधित करते हुए हेड डॉ सुचेता भूईयां ने फैकेल्टी आफ एजुकेशन में छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुए कहां की आपने अपने करियर के लिए जो क्षेत्र चुना है, वह काफी चुनौती पूर्ण है. उसे पूर्ण करने के लिए बहुत तपस्या करनी होगी. उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को करीम सिटी चुनने के लिए बहुत-बहुत बधाई दी. साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. कार्यक्रम में अनुप्रिया कुमारी को मिस फ्रेशर्स बीएड एवं इंद्रनील पाल को मिस्टर फ्रेशर्स बीएड चुना गया. अनुराधा कुमारी पाठक को मिस फ्रेशर्स डीएलएड एवं सुकेश प्रिया रंजन को मिस्टर फ्रेशर्स डीएलएड चुना गया. कार्यक्रम का आयोजन सत्र 22-24 के छात्र-छात्राओं की ओर से किया गया.
[wpse_comments_template]