Search

जमशेदपुर : जाति, आवासीय व आय प्रमाण पत्र के लिए 5 जुलाई से अंचल कार्यालयों में लगेगा शिविर

Jamshedpur (Sunil Pandey) :  झारसेवा परियोजना के तहत जिले के जरूरतमंद लोगों के जाति, आवासीय एवं आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए अंचलवार शिविर (कैम्प) का आयोजन 05 जुलाई से 28 जुलाई तक किया जाएगा. कैम्प के सफल आयोजन को लेकर डीसी ने सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया है. निर्धारित तिथि व स्थान के अनुसार कैम्प में प्रतिनियुक्त अंचल निरीक्षक एवं राजस्व उप निरीक्षक की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है. वहीं डीसी ने इच्छुक लोगों से अपील की है कि शिविर में आकर व् अपना जाति, आवासीय तथा आय प्रमाण पत्र बनवाएं इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-citys-irfan-child-arrested-with-weapon-in-siwan/">जमशेदपुर

: शहर का इरफान बच्चा सिवान में हथियार के साथ गिरफ्तार !

अंचलवार शिविर की तिथि

जमशेदपुर 05 जुलाई, मानगो 08. जुलाई, पटमदा 11 जुलाई, बोड़ाम 13 जुलाई, पोटका 15 जुलाई, घाटशिला 17 जुलाई, गुड़ाबान्दा 19 जुलाई, मुसाबनी 21 जुलाई,धालभूमगढ़ 24 जुलाई, डुमरिया 26 जुलाई, चाकुलिया 28 जुलाई तथा बहरागोड़ा 28 जुलाई. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-mayumun-took-the-responsibility-of-providing-one-years-education-to-seven-children/">जमशेदपुर

: सात बच्चों को एक वर्ष की शिक्षा प्रदान कराने की मायुमं ने ली जिम्मेदारी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp