Jamshedpur (Sunil Pandey) : पोटका के हाता स्थित माताजी आश्रम में गुरूवार को आनंदम और अन्वेषा संस्था के सदस्यों ने पौधरोपण किया. इस दौरान फल व फूल के पौधे लगाए गए. मौके पर समाजसेवी सह बंग उत्सव समिति के अध्यक्ष अचिन्तम गुप्ता ने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पौधे लगाना जरूरी है. माताजी आश्रम बहुत ही मनोरम और शांतिपूर्ण जगह है. यहां आने से मन पवित्र होता है. उन्होंने माताजी आश्रम के विकास में सहयोग करने का भी आश्वासन दिया. इस अवसर पर सुनील कुमार दे, चंचल हालदार, लोचना मंडल, अंजलि मंडल, सुदीप मंडल, सुदीप बाबू, अंजलि भट्टाचार्य, मधुमिता कुंडु, तापसी बनर्जी, आशीष बनर्जी, चीनू मां, स्वपन दे, शिशिर कर्जी, अरुण दे आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-in-parsudih-the-bullies-encroached-upon-the-land-of-a-tribal-woman-threatening-to-kill-her/">जमशेदपुर
: परसुडीह में दबंगों ने आदिवासी महिला की जमीन पर कब्जा जमाया, जान से मारने की दे रहे हैं धमकी [wpse_comments_template]
जमशेदपुर : माताजी आश्रम हाता में रोपे गए फल व फूल के पौधे

Leave a Comment