Search

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स की लखनऊ ब्रांच में फुल टर्म अप्रेंटिसशिप का अवसर

Jamshedpur (Mujtaba Haider Rizvi) : हाईस्कूल पास विद्यार्थियों के लिए टाटा मोटर्स लखनऊ में फुल टर्म अप्रेंटिसशिप का अवसर है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 सितंबर निर्धारित की गई है. छात्र https://joinus.tatamotors.com/apprenticeship

पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. फुल टाइम अप्रेंटिसशिप के लिए युवाओं को की उम्र एक सितंबर साल 2022 को 16 से 18 साल के बीच होनी चाहिए. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के युवाओं को 2 साल की छूट दी गई है. इसे भी पढ़ें : तांतनगर">https://lagatar.in/tantnagar-youth-commits-suicide-by-hanging-in-love-affair-in-pasubeda/">तांतनगर

: पासुबेड़ा में प्रेम प्रसंग में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

सामान्य अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 70% अंक होना जरूरी

अप्रेंटिसशिप के लिए अभ्यर्थी का सीबीएसई, आईसीएसई या किसी भी स्टेट बोर्ड से हाईस्कूल पास होना जरूरी है. सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के युवाओं को कक्षा 10 में कम से कम 70% अंक होना जरूरी है. अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति के छात्रों का हाई स्कूल में न्यूनतम 60% अंक होना जरूरी है. इन युवाओं का मैथ और साइंस में कम से कम 70% अंक होना जरूरी है. जो युवा हाई स्कूल में सामान्य गणित से पास हुए हैं. वह अप्रेंटिसशिप के लिए योग्य नहीं होंगे. महिला अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी. ऐसे युवा जो किसी भी प्रतिष्ठान से किसी भी तरह की अप्रेंटिसशिप कर चुके हैं वह इस अप्रेंटिसशिप के लिए योग्य नहीं होंगे. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-the-complainant-got-justice-after-nine-years-in-the-district-consumer-disputes-redressal-commission/">सरायकेला

: जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग में नौ वर्षों बाद मिला शिकायतकर्ता को न्याय

अप्रेंटिसशिप के दौरान प्रतिमाह मिलेंगे 8000 रुपए

चयनित अभ्यर्थियों को अप्रेंटिसशिप के दौरान पहले साल में 8000 रुपए और दूसरे साल में 9000 रुपए प्रतिमा स्टाइपेंड दिया जाएगा. इसके अलावा, कैंटीन और परिवहन की भी सुविधा कंपनी के नियमों के अनुसार मिलेगी. अभ्यर्थियों का चयन हाई स्कूल के अंक के हिसाब से तैयार मेरिट पर होगा. इसके अलावा, अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट भी कराया जाएगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp