Search

जमशेदपुर : दादी जी के जयकारे गूंज उठा गाड़ाबासा मंदिर परिसर

Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : भादो अमावस्या के शुभ अवसर पर बुधवार को झुंझुनू वाली श्री राणी सती दादी जी का सामूहिक मंगलपाठ एवं भजनों का धार्मिक अनुष्ठान बजरंग नगर गाड़ाबासा (गोलमुरी) स्थित दादी मंदिर मे धूमधाम से संपन्न हुआ. घिसा लाल मदन लाल अग्रवाल के सौजन्य से आयोजित सामूहिक मंगलपाठ में 101 महिलाएं शामिल हुई. यजमान सरोज-मदन अग्रवाल ने विधिवत पूजा कराकर ज्योत प्रज्जवलित की. स्थानीय पाठ वाचिका सोमी चौधरी एवं रिया चौधरी ने मंगल पाठ वाचन का शुभारंभ गणेश वंदना से किया. उन्होंने एक से बढ़कर एक भजन गाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया. तीन घंटे तक चले इस धार्मिक अनुष्ठान में मंगल पाठ और भजनों के दौरान ऐसा भक्तिभाव जागा कि महिलाएं दादी जी का जयकारा लगाते हुए झूम उठी. आरती के बाद प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-munka-president-and-kedia-filed-nomination-for-general-secretary/">जमशेदपुर

: मुनका अध्यक्ष एवं केडिया ने महासचिव के लिए किया नामांकन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp