: तुलसीबनी आश्रम में मां शैलपुत्री की विधि-विधान से की गई पूजा
जुगसलाई की टीम रही रनर
जुगसलाई की गौसिया गद्दी फुटबॉल टीम रनर रही. उसे 20 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया है. पुरस्कार वितरण समारोह सोमवार को आयोजित किया गया. टूर्नामेंट के आयोजन में गद्दी बिंदास क्लब ने आल इंडिया गद्दी समाज का सहयोग किया. आल इंडिया गद्दी समाज के मोहम्मद फिरोज गद्दी ने बताया कि वह लोग हर साल फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित करते हैं. इसे भी पढ़ें :गालूडीह">https://lagatar.in/galudih-unknown-dead-body-found-from-satgurum-river-identified/">गालूडीह: सातगुरूम नदी से मिले अज्ञात शव की हुई पहचान

Leave a Comment