: सांप के डंसने से चेकाम गांव के 18 वर्षीय युवक की मौत
Jamshedpur : गणेश हांसदा में देश सेवा का जुनून था - डॉ. चौधरी

Jamshedpur (Anand Mishra) : करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज में रविवार को गलवान के शहीद गणेश हांसदा का शहादत दिवस मनाया गया. कॉलेज के प्राचार्य डॉ.अशोक कुमार झा, घाटशिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ आर के चौधरी, एलबीएसएम कॉलेज के डॉ विनय कुमार गुप्ता, समाजसेवी शंकर पाठक, सौरभ वर्मा समेत एनसीसी कैडेट्स ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किए. मुख्य अतिथि घाटशिला कॉलेज के प्राचार्य व एलबीएसएम कॉलेज के पूर्व एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डाआर के चौधरी ने कहा कि वीर शहीद गणेश हांसदा बहुत ही अनुशासित, ईमानदार, कठिन परिश्रम करनेवाले कैडेट्स थे. वे अपने गांव से भोर के तीन बजे ही चल कर समय से एलबीएसएम कॉलेज एनसीसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चले आते थे. उनके अंदर देश की सेवा करने का जुनून था. गलवान घाटी की झड़प में अगर वे चाहते तो भागकर अपनी जान बचा सकते थे, लेकिन उन्होंने अपनी जान की बाजी लगाकर चीनी सैनिकों के साथ लड़ाई की और शहीद हो गये. इसे भी पढ़ें : Ghatshila">https://lagatar.in/ghatshila-18-year-old-youth-of-chekam-village-dies-due-to-snake-bite/">Ghatshila
: सांप के डंसने से चेकाम गांव के 18 वर्षीय युवक की मौत
: सांप के डंसने से चेकाम गांव के 18 वर्षीय युवक की मौत
Leave a Comment