Search

जमशेदपुर : युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म, पांच गिरफ्तार

Jamshedpur : 22 वर्षीय युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है. यह घटना जिले के पटमदा थाना क्षेत्र में हुई है. जहां युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में बुलेट महतो, धनराज महतो, हरि महतो, कालू महतो और रंजीत महतो शामिल है. सभी आरोपियों को मंगलवार को जेल भेजा जाएगा.

 खेत में ले जाकर किया सामूहिक दुष्कर्म

जानकारी के अनुसार युवती सोमवार की शाम लगभग 6.30 बजे अपने एक अन्य दोस्त के साथ घर जा रही थी. इसी दौरान पांचों आरोपी वहां पहुंचे और उसके दोस्त को डरा धमका कर मौके से भगा दिया. फिर आरोपियों ने युवती को जबरदस्ती तालाब के किनारे खेत में लेकर गए और बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया. सोमवार की देर पीसीआर वाहन ने पीड़िता को देखा और थाने ले गई. थाने में उसने सारी घटना बतायी. शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत मे आई और देर रात तक छापेमारी कर पांचों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया.मंगलवार को युवती का मेडिकल करवाया जायेगा.

Follow us on WhatsApp