अब तक दो करोड़ की ठगी की गई है
एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला बिष्टुपुर थाने में दर्ज हुआ था. पुलिस ने जब इस पर जांच शुरू की तो कुछ संदिग्ध फोन नंबर मिले, जिनके जरिए मुख्य आरोपी मनीष कुमार तक पहुंचा गया. इस गिरोह की गतिविधियों पर आर्मी इंटेलिजेंस भी नजर रख रही थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को बोकारो से, एक को आसनसोल से और एक को रांची से गिरफ्तार किया. जांच में पता चला कि 2022 से अब तक इनके बैंक खातों में दो करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है.फर्जी ट्रेनिंग और ज्वाइनिंग देकर झांसा में लेते थे
एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी पहले नौकरी के नाम पर उम्मीदवार से कुल रकम का दस प्रतिशत ऑनलाइन जमा कराते थे. जब फर्जी ज्वाइनिंग लेटर जारी कर दिया जाता, तब बाकी की रकम ली जाती थी. एक ज्वाइनिंग के लिए यह गिरोह चार से पांच लाख रुपये वसूलता था. इतना ही नहीं, आरोपी आसनसोल के रेलवे अस्पताल में फर्जी मेडिकल भी कराते थे. ज्वाइनिंग के दिन वे खुद भी उस कार्यालय में मौजूद रहते थे, जहां अभ्यर्थियों को तैनाती दी जाती थी. इस दौरान उनसे छोटे-मोटे काम भी कराए जाते थे, ताकि उन्हें भरोसा हो जाए कि नौकरी असली है. इसे भी पढ़ें – महाकुंभ">https://lagatar.in/on-the-conclusion-of-mahakumbh-pm-modi-wrote-a-blog-this-was-a-great-festival-of-self-confidence-among-crores-of-countrymen/">महाकुंभके समापन पर पीएम मोदी ने ब्लॉग लिखा, यह करोड़ों देशवासियों में आत्मविश्वास के साक्षात्कार का महापर्व था… हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
Leave a Comment