Search

जमशेदपुर : सुल्तानगंज से टैंकर से आया गंगाजल, साकची शिव मंदिर में हुआ सहस्त्रघट जलाभिषेक

Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : साकची बाजार स्थित शिव मंदिर में मंगलवार को सुल्तानगंज से टैंकर द्वारा लाए गए गंगाजल से भोले बाबा का सहस्त्रघट अभिषेक किया गया.इसका आयोजन शिव मंदिर कमिटी के लालचंद अग्रवाल एंव बबलु अग्रवाल द्धारा अपने पिता (स्व. विनोद कुमार अग्रवाल) की याद में की गई.इस अवसर पर 11 पुरोहितों द्वारा मंत्रोच्चार के बीच सैकड़ों श्रद्धालुओं गंगाजल से भोले बाबा का सहस्त्रघट जलाभिषेक किया.जलाभषेक के पश्चात बाबा का भव्य शृंगार किया गया. [caption id="attachment_363013" align="aligncenter" width="1280"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/Sakchi-shiv-mandir.jpg"

alt="" width="1280" height="960" /> मंदिर में गंगा जल से जलाभिषेक करते श्रद्धालु.[/caption] इसे भी पढ़ें : रांची:">https://lagatar.in/ranchi-vice-chancellor-inspects-tribal-department-emphasizes-on-infrastructure/">रांची:

कुलपति ने जनजातीय विभाग का किया निरीक्षण, आधारभूत सुविधा पर जोर
शाम को महाआरती कया गया. इस संबंध में बबलु अग्रवाल ने बताया कि मंदिर समिति के प्रयास से सुलतानगंज में प्रवाहित उत्तरवाहिनी गंगा से टैंकर द्वारा गंगाजल लाया गया.उस जल से सैकड़ो भक्तों द्वारा भोले बाबा का सहस्त्रघट जलाभिषेक किया गया.ऐसा जमशेदपुर में पहली बार आयोजन किया गया है. उन्होंने बताया कि जलाभिषेक के बाद बाबा का भव्य श्रृंगार एवं महाआरती किया. इस दौरान 11 पुरोहितों द्वारा लगातार मंत्रोच्चार किया गया.अंत में भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp